Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

अटल के जन्मदिन पर उप्र में जुटेंगे भाजपा के कई दिग्गज

Published

on

Loading

लखनऊ| पूर्व प्रधानमंत्री और लखनऊ से पूर्व सांसद अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन (25 दिसंबर) को सुशासन दिवस के तौर पर मनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई शीर्ष नेता अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को जहां बनारस पहुंचेंगे, वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ व कैबिनेट मंत्री कलराज मिश्र देवरिया में रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी एक दिनी दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। वह अपने संसदीय क्षेत्र में नौ बजे पहुंचेंगे और शाम तक कई कार्यक्रमों में शिरकत कर दिल्ली लौट जाएंगे। उनके काशी आगमन को लेकर पार्टी की तैयारियां भी तेज हो गई हैं।

मोदी के अलावा राजनाथ सिंह भी दो दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र लखनऊ आएंगे और 25 से 27 दिसंबर तक वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भाजपा ने इस बार उप्र में अटल के जन्मदिन को सुशासन और स्वच्छता दिवस के रूप में मनाना तय किया है। इसी को ध्यान में रखते हुए उप्र के सभी बड़े नेता अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे।

भाजपा सूत्रों की मानें तो सभी पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है कि अटल के जन्मदिन के अवसर पर सभी अपने क्षेत्र में एक घंटा सफाई अभियान चलाएंगे। वहीं, 25 दिसंबर को दोपहर 12 बजे गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी अंबेडकरनगर वार्ड के भरतपुरी मोहल्ले में सफाई अभियान में हिस्सा लेंगे। इसी दिन क्रिसमस त्योहार भी है। इन दो बड़े नेताओं के अलावा केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र भी 25 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र देवरिया में मौजूद रहेंगे और कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

इनके अलावा केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया भी अटल जन्मदिवस के मौके पर अपने संसदीय क्षेत्र आगरा में रहेंगे और वहां आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उन्होंने इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री और मध्यम उद्योग मंत्री 25 दिसंबर को अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में रहेंगे और उन क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

उत्तर प्रदेश

बदायूं के इस गांव में आजादी के बाद भी नहीं मिली रोड की सुविधा, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण

Published

on

Loading

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में एक गांव ऐसा भी है जहां देश आजाद होने के बाद भी सड़क की सुविधा नही मिली है और पिछले 30 साल से एक भी व्यक्ति की सरकारी नौकरी नहीं लगी है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की है। जिसमें तीन लोगों की हालात बिगड़ गयी जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा धरना स्थल पर ही उपचार किया जा रहा है।

बता दें कि पूरा मामला जनपद बदायूं के बिसौली तहसील के आसफपुर विकासखंड क्षेत्र के ढोरनपुर गांव का है। जहां ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि देश आजाद होने के बाद भी आज तक मुख्य मार्ग से गांव तक आने वाली सड़क की सुविधा नहीं मिली है।जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित होती है और बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। सड़क निर्माण ना होने वजह से पिछले 30 सालों से आज तक एक भी व्यक्ति की कोई भी सरकारी नौकरी नहीं लगी है। वही लोकसभा 2024 के चुनाव में सड़क की सुविधा नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया था। लेकिन अधिकारियों और नेताओं ने आश्वासन देकर वोट डालने की अपील की थी। लेकिन

भूख हड़ताल से तीन लोगों की हालात बिगड़ी

चुनाव संपन्न होने के बाद भी सड़क की सुविधा नहीं मिलने से ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है।अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल से तीन लोगों की हालात बिगड़ गई जिनके इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कर्मचारियों को भेजा गया है। 24 घंटे स्वास्थ्य विभाग की टीम धरना स्थल पर मौजूद है। वही ग्रामीणों ने बताया गांव में बिजली की भी समस्या है आये दिन बिजली के जर्जर तारों से घटनाएं होती है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं होती।ग्रामीणों ने बताया कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता है तब तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगी। अब देखना होगा कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण हो पाता या नहीं ।

Continue Reading

Trending