Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

अधिकारियों को धमका रहे नजीब : आप

Published

on

KejriwalNajeeb

Loading

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात के दौरान कहा कि दिल्ली की लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार के कामकाज में उपराज्यपाल दखल दे रहे हैं और अधिकारियों को धमका रहे हैं। राष्ट्रपति के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुलाकात के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा, “राष्ट्रपति के साथ हमारी मुलाकात अच्छी रही। हमने उन्हें इस बात से अवगत करा दिया है कि उपराज्यपाल दिल्ली को चलाने का प्रयास कर रहे हैं, जैसा उन्होंने राष्ट्रपति शासन के दौरान किया था।”

उन्होंने कहा, “हमने उनसे (राष्ट्रपति) कहा है कि उपराज्यपाल मुख्यमंत्री को बिना संज्ञान में लिए अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं। अगर यही सब चलता रहा, तो लोकतंत्र का क्या होगा?” सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को सूचित किया है कि उनकी आपत्ति के बावजूद जंग ने शकुंतला गामलिन को दिल्ली के कार्यवाहक मुख्य सचिव के रूप में नियुक्ति कर दिया।

सिसोदिया ने कहा कि मुखर्जी ने उन्हें ध्यानपूर्वक सुना और वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर जंग तथा आप के बीच टकराव के बारे में विस्तृत विवरण मांगा। उन्होंने कहा, “इस मुद्दे पर वह (राष्ट्रपति) चिंतित हुए। उन्होंने हमें आश्वस्त किया कि वे इस मुद्दे को देखेंगे।” इससे पहले नजीब जंग ने मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि उन्होंने नगर प्रशासन में वरिष्ठ नौकरशाहों की नियुक्ति को लेकर उपजे विवाद से राष्ट्रपति को अवगत कराया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गामलिन की नियुक्ति पर आपत्ति जताई थी और बिजली कंपनियों के लिए लॉबिंग करने का उनपर आरोप लगाया था। केजरीवाल ने जंग पर सरकार की अनदेखी करने का आरोप लगाया, वहीं जंग ने कहा कि उन्होंने जो भी फैसले लिए वे संविधान के मुताबिक हैं। नजीब जंग ने सोमवार को एक चिट्ठी लिखकर प्रधान सचिव (सेवाओं) आनिंदो मजुमदार का अतिरिक्त प्रभार मुख्यमंत्री केजरीवाल के सचिव राजेंद्र कुमार को सौंपने से इनकार कर दिया था।

नेशनल

5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे

Published

on

Loading

मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।

बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी  1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।

Continue Reading

Trending