Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अफ्रीकी देशों से केरलवासियों को लौटने में मदद करें सुषमा : चंडी

Published

on

Loading

तिरुअनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से दो अफ्रीकी देशों मंा फंसे केरलवासियों को शीघ्र घर लौटने में मदद देने का अनुरोध किया है। चांडी ने कहा कि उन्होंने सुषमा स्वराज को पत्र लिखकर कहा है कि मामले को कूटनीतिक स्तर पर सुलझाने के लिए सुषमा खुद हस्तक्षेप करें।

चांडी के कार्यालय के मुताबिक, वे शनिवार को दिल्ली में सुषमा से इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे। इस समय केरल के चार व्यक्ति टोगो की जेल में बंद हैं, जो जुलाई 2013 में शिपिंग कंपनी में नौकरी के प्रस्ताव के बाद अफ्रीकी देश पहुंचे थे। इसके अलावा कांगो में चार नर्से भी हैं। ये सभी भारत लौटना चाहते हैं। टोगो की जेल में कैद नितिन बाबू की पत्नी निलीना नितिन ने कहा, “स्थिति बेहद विकट है। हर माह चारों व्यक्तियों के परिवारजन उन्हें जरूरी खर्च के लिए पैसे भेज रहे हैं। उन्हें कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया था, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

निलीना ने कहा, “हमने एक महिला से संपर्क किया है, जो इस मामले में हरसंभव सहायता कर रही है। हमने मुख्यमंत्री से बात की है और उन्होंने कूटनीतिक स्तर पर मदद का आश्वासन दिया है।” बाबू के साथ उनके भाई अरुण बाबू और दो अन्य व्यक्ति गोडविन और शाजी भी टोगो की जेल में कैद हैं। चांडी के कार्यालय के मुताबिक, “नर्से कुछ महीनों पूर्व कांगो के एक अस्पताल से नौकरी का प्रस्ताव मिलने के बाद यात्रा वीजा पर वहां गई थीं, लेकिन जब उन्होंने लौटने की इच्छा जाहिर की तो वे मुसीबत में फंस गईं।” कांगो में अधिक समय तक रहने के लिए उन्हें भारी जुर्माना देना पड़ रहा है। मामले को कांगों स्थित भारतीय दूतावास के समक्ष लाया गया है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending