मुख्य समाचार
अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता सर्वेक्षण
भोपाल, 20 अगस्त (आईएएनएस)| देश में शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 कराया जा रहा है। यह सर्वेक्षण 31 अगस्त तक चलेगा। मध्य प्रदेश में 510 गांवों का औचक चयन कर सर्वेक्षण किया जाएगा।
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन में शहरी क्षेत्र की तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 करवाया जा रहा है। इसके लिए देश के 680 जिलों में तीसरे पक्ष द्वारा सर्वेक्षण करवाया जाएगा। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के भी 51 जिलों के चुनिंदा 510 ग्रामों का औचक चयन कर, यह सर्वेक्षण करवाया जाएगा। इसमें भारत सरकार द्वारा निर्धारित एजेंसी द्वारा चयनित गांवों में स्वच्छता अभियान के दौरान करवाए गए कार्यो की गुणात्मकता और संख्यात्मकता का परीक्षण किया जाएगा।
बताया गया है कि स्वच्छता सर्वेक्षण तीन तरह से किया जाएगा। इसमें 35 प्रतिशत अंक सिटीजन फीडबैक से, 35 प्रतिशत अंक सेवा स्तर प्रगति पर और 30 प्रतिशत अंक सर्वेक्षण एजेंसी द्वारा मूल्यांकित किया जाएगा। मूल्यांकन के लिए एजेंसी गांव के सार्वजनिक स्थानों- स्कूल, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र, हाट-बाजार, धर्मस्थल- पर साफ-सफाई की स्थिति और व्यवस्था का जायजा लेगी। इसमें गांव के महत्वपूर्ण लोगों से भी राय ली जाएगी।
बताया गया है कि इस सर्वेक्षण में प्राप्त अंकों के आधार पर देश और प्रदेश की रैंकिंग निर्धारित की जाएगी। उच्चतम स्तर पर रहने वाले जिलों को भारत सरकार द्वारा दो अक्टूबर, 2018 को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
नेशनल1 day ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
छत्तीसगढ़2 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ