मुख्य समाचार
अब बंद भी करो आरक्षण की राजनीति
नई दिल्ली। कहते हैं गलती करना नहीं बुरा होता बल्कि गलती होने और उसे समझने के बाद भी गलती करते रहना बुरा होता है। कुछ ऐसी ही गलती आरक्षण के मामले में देश के तमाम कर्णधारों ने लगातार की है। हो सकता है मेरी जाति को लेकर लोग इस आर्टिकल पर सवाल उठाएं लेकिन शुक्र है कि मैं राजनेता नहीं हूं और सच कहने की हिम्मत भी रखता हूं।
बात शुरू होती है माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जाट आरक्षण रद्द किए जाने और उससे भी बढ़कर आरक्षण के आधार पर सवाल खड़ा करने को लेकर। माननीय कोर्ट ने अपने फैसले में जो सबसे बड़ी बात कही वह यही है कि सिर्फ जातिगत रूप से पिछड़ेपन को आधार बनाकर आरक्षण का लाभ नहीं पाया जा सकता। यह एक स्वागत योग्य फैसला है क्योंकि जाटों को किसी भी रूप से न तो सामाजिक और न ही आर्थिक पिछड़ा कहा जा सकता है। वैसे भी जाट आरक्षण का कार्ड वोट बैंक की खातिर खेला गया था लेकिन मेरा सवाल इससे भी आगे का है।
सवाल यह है कि आरक्षण का आधार सामाजिक क्योंॽ आर्थिक व योग्यता क्यों नहींॽ सामाजिक पिछड़़ेपन का ही आधार क्या हैॽ यदि समाज को कार्यों के आधार पर वर्गीकृत करें तो भी आज परिदृश्य वह नहीं है जो पहले कभी हुआ करता था। यदि जातियों के पिछड़ेपन का आधार आर्थिक बनाते हैं तो कई तथाकथित अगड़ी जातियां पिछड़ेपन का शिकार हैं। तथाकथित मैंने क्यों कहा वह बताता हूं, आज आरक्षण का लाभ जाति के आधार पर पाने वाले आर्थिक रूप से काफी समृद्ध वैश्य बिरादरी की दुकानों, प्रतिष्ठानों, कार्यालयों व शोरूमों पर यही तथाकथित अगड़ी जाति के ब्राह्मण, राजपूत व कायस्थ बिरादरी के लोग झाड़ू लगाते मिल जाएंगे। यही नहीं सुलभ शौचालयों में पानी डालते हुए भी इसी तथाकथित बिरादरी के लोग मिल जाएंगे। अब पिछड़ा कौन हुआॽ
इमानदारी के जवाब दिया जाय तो आरक्षण का आधार सामाजिक होना ही नहीं चाहिए, क्योंकि कोई समाज नहीं पिछड़ा होता बल्कि समाज में रहने वाले लोग पिछड़े होते हैं। भारत एक भरपूर विविधताओं वाला देश है। यहां तमाम सामाजिक बुराइयों व वर्जनाओं के बावजूद भी लोग एक दूसरे के साथ मिल-जुलकर रहते हैं ऐसे में आरक्षण द्वारा सामाजिक विघटन की प्रक्रिया बंद होनी चाहिए। इसके लिए राजनेताओं का मुंह ताकने के बजाय समाज को ही आगे आना होगा क्योंकि सबकुछ हम राजनेताओं पर ही नहीं छोड़ सकते।
मैं एक उदाहरण देता हूं। वैश्य बिरादरी जैसा कि सभी जानते हैं मुख्यतः व्यापार करती है। संगठनात्मक रूप से काफी मजबूत है। सामाजिक और आर्थिक रूप से भी इस बिरादरी को पिछड़ा कतई नहीं कहा जा सकता। कुछ प्रतिशत लोगों की बात छोड़ दें तो अधिकतर लोग संपन्न व सुखी हैं लेकिन फिर हमारे संविधान के अनुसार इन्हें जातिगत आधार पर आरक्षण का लाभ मिलता है। अब यह कहां का न्याय हैॽ
आरक्षण वैसे भी संविधान के समानता के सिद्धांत का खुला उल्लंघन करता है। अन्य सभी क्षेत्रों में समानता की बात करने वाले लोग आरक्षण के संदर्भ में दोमुंही बात क्यों करते हैंॽ यह समझ से परे है। गलतियों को अब भी सुधारा जा सकता है क्योंकि सवाल बहुत हैं और जवाब बहुत कम। वोटबैंक की राजनीति से ऊपर उठकर सोचने की जरूरत है। इस राजनीति ने हमें बहुत सी समस्याएं विरासत में दी हैं लेकिन गलती सुधारने का कोई निश्चित समय नहीं होता। सुना है जब जागो तभी सवेरा और वैसे भी अंततः नेशन फर्स्ट।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ