Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अमेरिका के टेक्सास में फिर विस्फोट, 1 घायल

Published

on

Loading

न्यूयॉर्क, 21 मार्च (आईएएनएस)| टेक्सास प्रांत की राजधानी ऑस्टिन में हुए एक नए विस्फोट में एक शख्स घायल हो गया है। पुलिस और मेडिकल सेवा ने यह जानकारी दी। मार्च में इस अमेरिकी शहर को दहलाने वाला यह पांचवा विस्फोट है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्टिन अग्निशमन विभाग ने कहा कि ब्रोडी लेन पर गुडविल चैरिटी शॉप में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

ऑस्टिन पुलिस विभाग ने ट्वीट किया, इस समय, हमारे पास यह मानने के लिए कोई कारण नहीं है कि यह घटना पिछले विस्फोटों की घटना से ही संबंधित है।

पुलिस ने कहा कि मंगलवार शाम को हुआ कथित विस्फोट एक आग भड़काने वाला डिवाइस था और यह इलाके में पैकेज बम से पहले हुए उन विस्फोटों से ‘संबंधित नहीं है’, जिसमें दो लोग मारे गए थे।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बीमार मानसिकता वाले लोगों ने ये विस्फोट किए हैं।

हमलों के बाद शहर में दहशत का माहौल है और विस्फोटों की जांच के लिए घटनास्थलों पर सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। लोगों से इन इलाकों से दूर रहने का आग्रह किया जा रहा है।

टेक्सास प्रांत में विस्फोट की घटनाओं की शुरुआत मार्च के शुरू में हुई। पुलिस ने बताया कि चार विस्फोट ऑस्टिन में और एक विस्फोट स्केट्र्ज में हुआ, जो ऑस्टिन के दक्षिण में 104 किलोमीटर दूर है। यह सभी विस्फोट एक-दूसरे से जुड़े माने जा रहे हैं।

पहला विस्फोट दो मार्च को हुआ, जिसमें एंथोनी स्टेफन हाउस (29) नाम का शख्स अपने घर में मारा गया। दूसरा विस्फोट 13 मार्च को हुआ, जिसमें ड्रेलन विलियम मेसन नाम का किशोर (17) मारा गया, जबकि उसकी मां घायल हो गई। ड्रेलन घर के दरवाजे पर पड़े पैकेट को घर में लाया था जिसमें विस्फोट हो गया।

इसके कुछ घंटों बाद हुए एक और विस्फोट में एक 75 वर्षीय महिला घायल हो गई। 18 मार्च को एक विस्फोटक ने दो लोगों को घायल कर दिया।

20 मार्च को स्केट्र्ज में एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें एक शख्स घायल हो गया।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending