मनोरंजन
अमेरिका में भारतीय कॉमेडी ने अमिट छाप छोड़ी
नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)| हसन मिनहाज और अजीज अंसारी से लेकर काल पेन और रसेल पीटर्स तक कई भारतीय मूल के हास्य कलाकार अमेरिका में स्टैंड-अप कॉमेडी में देसी कहानियों के द्वारा लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं और अपनी छाप छोड़ रहे हैं।
कनाडा के हास्य कलाकार मार्क मैकिनी अमेरिका में होने वाले हास्य कार्यक्रमों में भारतीय हास्य कालकारों को देखकर बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि कॉमेडी अंतर-संस्कृतियों के बीच की दूरी को कम करता है।
उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि अमेरिकी देश भारत के बारे में सारी जानकारियां जुटा रहे हैं क्योंकि वे जानना चाहते है कि भारत में न सिर्फ सांस्कृतिक रूप से बल्कि अन्य स्वरूपों से होने वाली चीजों के बारे में जानना चाहते हैं।
मैकिनी ने लॉस एंजेलिस से आईएएनएस को फोन पर बताया, अमेरिका में हमने बारतीय कॉमेडी को देखना शुरू किया है।
फिलहाल टीवी शो ‘सुपरस्टोर’ में नजर आ रहे अभिनेता मैकिनी ने कहा, जब आप विभिन्नताओं से भरी भारतीय और अमेरिकी संस्कृति को कॉमेडी के जरिए एक-दूसरे से संवाद करते देखते हैं तो यह एक तरह की क्रांति है।
‘सुपरस्टोर’ भारत में कॉमेडी सेंट्रल पर प्रसारित होता है।
मैकिनी से जब पूछा गया कि वह भारतीय कॉमेडी को कैसे परिरभाषित करते हैं तो उन्होंने कहा कि रसेल पीटर्स टीवी पर पहली पीढ़ी का बड़ा चेहरा हैं और एक अन्य कॉमेडियन है, जिनके बारे में निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता कि वह भारतीय हैं या नहीं, लेकिन उनका नाम शुगर सैमी है। (सैमी समीर खुल्लर के नाम से भी जाने जाते हैं, जो कनाडा के हास्य कलाकार हैं।)
मैकिनी का कहना है कि यह सामान्य चरणों में शुरू होता है। रसेल पीटर्स इसे अच्छी तरह से लेकर आए हैं।
मैकिनी (58) अमेरिका में भारतीय कॉमेडी के बढ़ते परिदृश्य को देखने के लिए उत्सुक हैं।
उन्होंने कहा, अमेरिकी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि भारत में न सिर्फ सांस्कृतिक रूप से बल्कि अन्य दृष्टिकोणों से भी क्या होता है..जैसे कि मोदी कौन हैं? इन जैसे लोगों के बारे में जागरूक होना शानदार बात है।
मैकिनी ने शो ‘सीइंग थिंग्स’ (1987) से शोबिज की दुनिया में कदम रखा था। वह ‘द किड्स इन द हॉल’, ‘सैटरडे नाइट लाइव’ और ‘स्लिंग्स एंड एरोज’ जैसे शो के लिए जाने जाते हैं।
राजनीति से लेकर गंभीर व्यंग्य जैसी हास्य विधाओं को लेकर वह इस बात से खुश है कि पश्चिम में विभिन्न विधाओं वाली कॉमेडी की मौजूदगी है।
उनका मानना है कि कॉमेडी आधे ड्रामा जैसे होते हैं, जिनमें व्यापक रूप से पारंपरिक अपील है।
मैकिनी ‘सुपरस्टोर’ में ग्लेन स्टुर्गिस की भूमिका में हैं, जो बिग-बॉक्स यूटिलिटी स्टोर का मैनेजर है और स्टोर के कर्मचारी उन्हें पिता के समान मानते हैं। शो में स्टोर में काम कर रहे विभिन्न लोगों के जीवन को दिखाया गया है।
ऑफ़बीट
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
मुंबई। समय रैना के शो टैलेंट शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ फिलहाल काफी विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा है. इसकी वजह ये है कि इस शो पर दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी और उनके डिप्रेशन का मजाक बनाया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दीपिका के फैन्स इस वीडियो को देखने के बाद काफी नाराज नजर आ रहे हैं और सभी इस शो की खूब आलोचना भी कर रहे हैं. समय रैना वायरल क्लिप में कहते हैं दीपिका पादुकोण हाल ही में मां बनी हैं. बढ़िया, अब उन्हें आसानी से समझ आएगा कि डिप्रेशन असल में कैसा होता है. उनके इस कमेंट के बाद हंगामा मचा हुआ है.
कौन हैं समय रैना?
समय रैन ‘कश्मीरी’ स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो इन दिनों अपने डार्क, ‘वेरी डार्क’ और विवादित शो इंडियाज गॉट लेटेंट के चलते सुर्खियों में हैं. समय रैना ने अपने दोस्तों के साथ इंफ्लूएंसर नेटवर्क का सहारा लेते हुए यूट्यूब पर शतरंज के खेल की स्ट्रीमिंग शुरू की थी, लेकिन बाद में उन्होंने स्टैंडअप करना शुरू किया कर दिया. अपने हंसाने के तरीके के चलते समय मशहूर होने लगे. समय रैना एक टैलेंटेड शतरंज प्लेयर भी हैं.
समय ने हैदराबाद में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. इसके बाद समय महाराष्ट्र चले गए और प्रिंट इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए पुणे से की. फिलहाल समय रैना फुल टाइम कॉमेडी कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर समय रैना के 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर उनके 4.46 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इन्फ़्लुएंसर आयुष्मान पंडिता ने अपने एक वीडियो में बताया समय की कमाई का खुलासा करते हुए कहा था कि रैना हर महीने लगभग 1.5 करोड़ रुपये कैसे कमा रहे हैं. हालांकि उन्होंने इसे बस अपना अनुमान भी बताया था.
-
लाइफ स्टाइल4 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव
-
ऑफ़बीट1 day ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
राजनीति2 days ago
मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक, आज तय होगा महाराष्ट्र का नया सीएम
-
मनोरंजन2 days ago
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो