Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अल्पकालिक व्यय विधेयक का समर्थन करेगा व्हाइट हाउस

Published

on

Loading

वाशिंगटन, 18 जनवरी (आईएएनएस)| व्हाइट हाउस ने शुक्रवार तक सरकारी कामकाज को बंद होने से रोकने के मकसद से सदन में रिपब्लिकनों द्वारा प्रस्तावित एक अल्पकालिक खर्च विधेयक पर समर्थन व्यक्त किया है। सरकारी कामकाज शुक्रवार तक बंद हो सकता था, अगर अमेरिकी कांग्रेस संघीय सरकार के लिए वित्तीय विधेयक पारित करने में नाकाम होती। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कहा, हम अल्पकालिक सीआर का समर्थन करेंगे..हालांकि यह हमारी पहली पसंद नहीं है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, कामचलाऊ उपाय के तहत, प्रस्तावित अल्पकालिक खर्च विधेयक अमेरिका की संघीय सरकार को 16 फरवरी तक वित्त मुहैया कराएगा। इसमें बच्चों के स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम के छह साल के पुनर्लेखन शामिल हैं, जिसकी डेमोक्रेट मांग कर रहे हैं।

वित्तवर्ष 2018 से संघीय सरकार अपने तीसरे अस्थायी खर्च विधेयक पर चल रही है, जो एक अक्टूबर 2017 से शुरू हुआ था और 19 जनवरी को खत्म होने के कगार पर है।

सैंडर्स ने कहा, हम अभी भी एक स्पष्ट वित्त विधेयक की चाह रखे हुए हैं। वित्त विधेयक दो साल का बजट समझौता है।

अमेरिकी कांग्रेस अब दो साल के बजट समझौते पर चर्चा कर रही है। हालांकि अभी भी आव्रजन के मुद्दे पर रिपब्लिकनों और डेमोक्रेट्स के बीच एक बड़ा अंतर बना हुआ है।

डेमोक्रेटों का कहना है कि वे ऐसे किसी खर्च विधेयक का समर्थन नहीं करेंगे, जिसमें युवा लोगों की सुरक्षा शामिल नहीं है। ये युवा लोग बतौर बच्चों के रूप में अवैध तरीके से अमेरिका लाए गए थे, जो अपनी सुरक्षा स्थिति का दर्जा मार्च में खो देंगे। जबकि कंजरवेटिव रिपब्लिकनों ने कानून का समर्थन किया है, जो रक्षा क्षेत्र के बजाय सरकारी खर्च में कटौती करेगा।

सैंडर्स ने कहा, राष्ट्रपति कामकाज को बंद करना नहीं चाहते हैं और अगर ऐसा होता है तो मुझे लगता है कि हमें सिर्फ एक जगह देखने की जरूरत होगी और वह होंगे डेमोक्रेट्स, जो कि हमारे सैन्य और राष्ट्रीय सुरक्षा को अन्य नीतियों के माध्यम से रोकने की कोशिश कर रहे हैं, जिनका बजट से कोई लेना-देना नहीं है।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार उन्हें अमेरिका में प्रदान किया जाएगा। इंडियन अमेरिकन माइनॉरटीज एसोसिएशन (एआइएएम) ने मैरीलैंड के स्लिगो सेवंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च ने यह ऐलान किया है। यह एक गैर सरकारी संगठन है। यह कदम उठाने का मकसद अमेरिका में भारतीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के कल्याण को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें एकजुट करना है। पीएम मोदी को यह पुरस्कार विश्व शांति के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों और समाज को एकजुट करने के लिए दिया जाएगा।

इसी कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यकों का उत्थान करने के लिए वाशिंगटन में पीएम मोदी को मार्टिन लूथर किंग जूनियर ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार को वाशिंगटन एडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी और एआइएएम द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाएगा। जिसका मकसद अस्पसंख्यकों के कल्याण के साथ उनका समावेशी विकास करना भी है।

जाने माने परोपकारी जसदीप सिंह एआइएम के संस्थापक और चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। इसमें अल्पसंख्यक समुदाय को प्रोत्साहित करने के लिए 7 सदस्यीय बोर्ड डायरेक्टर भी हैं। इसमें बलजिंदर सिंह, डॉ. सुखपाल धनोआ (सिख), पवन बेजवाडा और एलिशा पुलिवार्ती (ईसाई), दीपक ठक्कर (हिंदू), जुनेद काजी (मुस्लिम) और भारतीय जुलाहे निस्सिम रिव्बेन शाल है।

Continue Reading

Trending