Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

असम की नागरिकता सूची से 40 लाख से ज्यादा लोग बाहर

Published

on

Loading

गुवाहाटी, 30 जुलाई (आईएएनएस)| असम में सोमवार को जारी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मसौदे से कुल 3.29 करोड़ आवेदकों में से 40 लाख से ज्यादा लोगों को बाहर किए जाने से उनके भविष्य को लेकर चिंता पैदा हो गई है और साथ ही एक राष्ट्रव्यापी राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है।

नागरिकों की मसौदा सूची में 2.89 करोड़ आवेदकों को मंजूरी दी गई है। यह मसौदा असम में रह रहे बांग्लादेशी आव्रजकों को अलग करने का लंबे समय से चल रहे अभियान का हिस्सा है।

10 लाख आवेदकों को नागरिकता देने से इंकार किए जाने के बाद पैदा हुए विवाद पर केंद्र सरकार ने लोगों से भयभीत न होने और विपक्ष से इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करने का आग्रह किया है।

मसौदे को जारी करने वाले भारत के रजिस्ट्रार जनरल शैलेश ने कहा कि उन आवेदकों को प्र्याप्त अवसर दिए जाएंगे, जो दावे और आपत्ति करना चाहते हैं। वे 30 अगस्त से 28 सितंबर तक अंतिम सूची तैयार किए जाने से पहले अपने दावे और आपित्त दाखिल कर सकते हैं।

सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2018 तक पूरी हो जानी चाहिए।

शैलेश ने इस दिन को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा, यह एनआरसी का मसौदा है, यह अंतिम एनआरसी नहीं है। सभी वास्तविक भारतीय नागरिकों को अंतिम एनआरसी में अपने नाम दाखिल कराने के लिए पर्याप्त अवसर दिए जाएंगे।

एनआरसी के राज्य समन्वयक प्रतीक हजेला ने कहा कि 40,07,707 लोग, जिनके नाम सूची में शामिल नहीं हैं, उन्हें खामियों के बारे में अलग-अलग पत्रों के माध्यम से सूचित किया जाएगा और उनके विवरण का खुलासा नहीं किया जाएगा।

दिल्ली के केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्वोत्तर) सत्येंद्र गर्ग ने चिंताओं के बीच कहा कि जिनके नाम इस सूची में शामिल नहीं हैं, उन्हें किसी भी हिरासत शिविर या विदेशी न्यायाधिकरण में नहीं ले जाया जाएगा।

एनआरसी मसौदे के प्रकाशन के बाद तनाव फैलने की आशंका के मद्देनजर असम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

नागरिकता रजिस्टर के आलोचकों का कहना है कि यह कदम असम से आव्रजक मुस्लिमों को बाहर निकालने के लिए उठाया गया है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसका समर्थन कर रही है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने असम और मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि जिनलोगों के पास आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज थे, उनको भी छोड़ दिया गया, क्योंकि अधिकारी उन कागजात से संतुष्ट नहीं थे।

बनर्जी ने कहा, 40 लाख लोगों को छोड़ दिया गया है, जिनमें हिंदू और मुस्लिम शामिल हैं। उनके इंटरनेट समेत संपर्क के सभी साधन काट दिए गए हैं, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण हैं। हम उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। क्या यह उनको भयभीत करने की कोशिश है? हमें संदेह है।

तृणमूल और समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने राज्यसभा में हंगामा किया और कार्यवाही में बार-बार बाधा उत्पन्न की, जिसके परिणामस्वरूप सदन को स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

कांग्रेस ने सरकार से एक सर्वदलीय बैठक आयोजित करने के लिए कहा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी भारतीय नागरिक को सूची से बाहर नहीं छोड़ा जाएगा।

कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा, सरकार को तुरंत सभी पार्टियों के नेताओं की एक बैठक बुलानी चाहिए और उन कदमों के बारे में सूचित करना चाहिए, जिन्हें लेने का प्रस्ताव है।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि एनआरसी का मसौदा कोई अंतिम सूची नहीं है और उन्होंने विपक्ष से इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करने की अपील की।

राजनाथ ने कहा, एनआरसी में जो भी कार्य चल रहा है, वह सर्वोच्च न्यायालय की देखरेख में हो रहा है। ऐसा कहना कि सरकार ने यह किया है और यह अमानवीय व क्रूर है..इस तरह के आरोप निराधार हैं। किसी के खिलाफ किसी दंडात्मक कार्रवाई का कोई सवाल नहीं है।

उन्होंने कहा, कुछ लोग अनावश्यक डर का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ गलत सूचनाएं भी फैलाई जा रही हैं। हो सकता है कि कुछ लोग जरूरी दस्तावेज जमा करने में सक्षम नहीं हो सके हों। उन्हें दावों व आपत्ति प्रक्रिया के जरिए पूरा अवसर दिया जाएगा।

असम सरकार ने दिसंबर 2013 में एनआरसी को अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू की थी। राज्य के सभी निवासियों को अपने दस्तावेजों को पेश करने के लिए कहा गया था, ताकि यह साबित हो सके कि उनके परिवार 24 मार्च, 1971 से पहले भारत में रह रहे थे।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending