बिजनेस
आईआईपी : अगले चरण में ई-वाणिज्य क्षेत्र पर नजर
नई दिल्ली | केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन स्वायत्त संस्था, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग (आईआईपी) ने अगले चरण की वृद्धि दर के लिए ई-वाणिज्य क्षेत्र से लाभ की उम्मीद लगा रखी है। क्योंकि ज्यादातर परंपरागत खुदरा कंपनियां बिक्री के लिए ऑनलाइन माध्यम का सहारा ले रही हैं। यह संस्थान अपनी स्थापना से ही अनुसंधान, शिक्षा और निर्यात संवर्धन पर ध्यान दे रहा है। विद्यार्थियों में इसकी व्यापक मांग है। संस्थान परिसर में नए केंद्र और होस्टल खोले जाएंगे।
इसके साथ ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन द्वारा संस्थान के नए लोगो का अनावरण किया जाएगा। आईआईपी के निदेशक एन.सी.साहा ने कहा, “संस्थान की 1966 में स्थापना के बाद से इसने लंबा सफर तय किया है। यह हमारे लिए गौरवान्वित पल है। हमने मुंबई में एक केंद्र के साथ इसकी स्थापना की और बाद में दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरू में भी इसका विस्तार किया। हम गुवाहाटी और विजयवाड़ा में भी परिसरों की स्थापना करने की प्रक्रिया में हैं।” संस्थान के मुताबिक, हमारे विद्यार्थियों की बाजार में बहुत मांग है, विशेष रूप से तेज खपत उपभोक्ता सामान और औषधि कंपनियों में।
बिजनेस
धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना
नई दिल्ली। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।
जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।
ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।
-
आध्यात्म2 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तराखंड1 day ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद5 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तर प्रदेश6 hours ago
बीजेपी नेता बबलू खान पर हमला, राम का भजन बजाने के कारण हुआ बवाल