मनोरंजन
आईएफएफएम में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार को लेकर अमिताभ, आमिर में मुकाबला
नई दिल्ली, 4 जुलाई (आईएएनएस)| पहली बार फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में एक साथ काम कर रहे अभिनेता अमिताभ बच्चन और आमिर खान ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न’ (आईएफएफएम) में बतौर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार के दावेदारों में शामिल हैं। एक बयान के जरिए मंगलवार को नामांकन की घोषणा की गई।
अमिताभ फिल्म ‘पिंक’ के लिए नामांकित हुए हैं, जबकि आमिर ‘दंगल’ के लिए नामांकित हुए हैं। अन्य नामांकित अभिनेताओं में ‘ट्रैप्ड’ के लिए राजकुमार राव, ‘एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ के लिए सुशांत सिंह राजपूत और ‘मुक्ति भवन’ के लिए ललित बहल और आदिल हुसैन भी शामिल हैं।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की दौड़ में फिल्म ‘डियर जिंदगी’ के लिए आलिया भट्ट, ‘कहानी-2’ के लिए विद्या बालन, ‘डॉक्टर रुक्माबाई’ के लिए तनिष्ठा चटर्जी, ‘पिन्नेयम’ के लिए काव्या माधवन, ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ के लिए रत्ना पाठक शाह और कोंकणा सेन शर्मा नामांकित हुई हैं।
सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार के लिए ‘पिंक’, ‘सुल्तान’, ‘जोकर’, ‘जोकर’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, और ‘एम.ए. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं लोगों की पसंद की श्रेणी में ‘दंगल’, ‘बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन’ जैसी फिल्में नामांकित हुई हैं।
सर्वश्रेष्ठ स्वतंत्र फिल्मों की श्रेणी में ‘ए बिलियन कलर स्टोरी’, ‘लोकतक लैराम्बी’, ‘मुक्ति भवन’, ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ और ‘डेथ इन द गंज’ जैसी फिल्में नामांकित हुई हैं।
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार पाने की दौड़ में निखिल मंजू (रिजर्वेशन), नितेश तिवारी (दंगल) विक्रमादित्य मोटवानी (ट्रैप्ड), एन. पद्मकुमार (ए बिलियन कलर स्टोरी), बुद्धदेब दासगुप्ता (टोपे), अलंकृता श्रीवास्तव की (लिपस्टिक अंडर माई बुर्का), एस. एस. राजामौली (बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन) और कोंकणा सेन शर्मा (ए डेथ इन द गंज) शामिल हैं।
मनोरंजन
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने किया स्वर्ण मंदिर का दर्शन, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
अमृसतर। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सितंबर में अपनी बेटी दुआ का स्वागत किया था। कपल ने सोशल मीडिया पर ये खबर अपने फैंस संग शेयर की। वहीं हाल ही में दोनों ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा भी किया। मां बनने के बाद जहां दीपिका अपनी मम्मा ड्यूटी में व्यस्त हैं, वहीं रणवीर सिंह अब अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने वाले हैं।
रणवीर सिंह पहुंचे स्वर्ण मंदिर
उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटो में रणवीर स्वर्ण मंदिर के आगे सिर झुकाए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में वह आदित्य धर के साथ दिखाई दे रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लिखा- ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’। रणवीर सिंह की तस्वीर पर फैन्स ने खूब रिएक्शन दिए हैं। सभी ने रणवीर सिंह के लुक और स्वर्ण मंदिर दर्शन के लिए प्रार्थना की है। फैन्स ने भी कमेंट में रणवीर सिंह को उनकी आने वाली फिल्म के लिए बधाई दी है।
अमृतसर में होनी है फिल्म की शूटिंग
रणवीर सिंह के अलावा आदित्य धर दोनों ने स्वर्ण मंदिर दर्शन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्टर सफेद कुर्ता-पायजामा में नजर आ रहे हैं। रणवीर सिंह की तस्वीरों पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं। दूसरी तरफ इस फिल्म के पहले चरण की शूटिंग बैंकॉक में हो चुकी है। दूसरे भाग की शूटिंग अमृतसर में होनी है। मेकर्स ने अभी तक अपनी फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया है।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ