मुख्य समाचार
आईएसएल-5 : जीत के साथ सीजन के तीसरे ब्रेक पर जाना चाहेंगे गोवा, नार्थईस्ट (प्रीव्यू)
फर्तोदा (गोवा), 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन का तीसरा ब्रेक 17 दिसम्बर से शुरू हो रहा है और इससे पहले शुक्रवार को एफसी गोवा की टीम अपने घर में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी का सामना करेगी। इस सीजन में अब तक आठ गोल और पांच एसिस्ट कर चुके फेरान कोरोमिनास इस मुकाबले के माध्यम से नार्थईस्ट के कप्तान बार्थोलोमेव ओग्बेचे को पीछे छोड़ना चाहेंगे, जिनके नाम भी आठ गोल हैं।
एफसी गोवा के कोच सर्गियो लोबेरा ने कहा, “कोरो हमारे अहम खिलाड़ी हैं। ऐसे इसलिए नहीं कि वह गोल करते हैं बल्कि इसलिए कि उनके नाम पांच एसिस्ट भी हैं। आप अगर गौर करें कि ऐसे बहुत ही कम खिलाड़ी हैं,जिनके नाम बराबर संख्या में एसिस्ट और गोल हैं।”
मजेदार बात यह है कि न तो ओग्बेचे और ना ही कोरो ने बीते तीन मैचों में गोल कि हैं। इससे इनकी टीमों के प्रदर्शन पर असर पड़ा है। यही कारण है कि नार्थईस्ट और गोवा को बीते तीन मैचों से जीत नहीं मिली है।
गोवा के कोच ने कहा, “बीते कुछ मैचों से हम अधिक गोल नहीं कर पा रहे हैं। हमें गलतियों से सीख लेकर बाकी के मैचों में अधिक से अधिक गोल करना होगा।”
इसके बावजूद गोवा इस सीजन में सबसे अधिक 22 गोल करने वाली टीम है। नार्थईस्ट इस मामले में इतनी अच्छी नहीं है लेकिन उसका गोल अंतर गोवा के बराबर है।
यह गौर करने वाली बात यह है कि बीते चार मैचों में से गोवा ने अंक गंवाए हैं और पहला गोल खाया है। इसके बाद वह बराबरी करने के लिए संघर्ष करती दिखी है। गोवा को अपनी इस कमी पर जीत हासिल करनी होगी और जीत की पटरी पर लौटना होगा।
नार्थईस्ट की टीम घर से बाहर पांच मैचों से अजेय है और इस दौरान अधिकतम 15 में से उसने सिर्फ दो अंक गंवाए हैं। हाईलैंर्ड्स नाम से मशहूर इस टीम का डिफेंस भी अच्छा खेल रहा है और इसने सिर्फ नौ गोल खाए हैं। अब देखने वाली बात यह है कि यह टीम गोवा के शानदार फारवर्ड लाइन के खिलाफ कैसा खेलती है?
नार्थईस्ट के कोच एल्को स्काटोरी ने कहा, “मेरी अपनी कुछ समस्याएं हैं। हमने सीजन 22 खिलाड़ियों के साथ शुरू किया था लेकिन अब मेरे पास 17 खिलाड़ी हैं। इनमें से दो की फिटनेस पर सवालिया निशान हैं। हमने बीते सप्ताह पांच मैच खेले और यही कारण है कि हमारे कुछ खिलाड़ी आज चोटिल हैं।”
नार्थईस्ट के लिए रोवलिन बोर्गेस को अहम किरदार निभाना होगा। इस मिडफील्डर ने बहुत कम समय में खुद को नार्थईस्ट के अहम खिलाड़ियों में शामिल कर लिया है।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या गोवा की टीम ब्रेक पर जाने से पहले जीत हासिल कर पाती है या नहीं या फिर स्काटोरी की टीम जीत हासिल करते हुए अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए ब्रेक पर जाएगी।
गोवा अगर जीतती है तो वह टॉप-4 में लौट आएगी। दिल्ली पर जमशेदपुर की जीत के कारण वह अभी पांचवें स्थान पर खिसक गई है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल14 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
राजनीति3 days ago
मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक, आज तय होगा महाराष्ट्र का नया सीएम
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव
-
ऑफ़बीट2 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
उत्तराखंड3 days ago
केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का किया धन्यवाद
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
प्रयागराज महाकुम्भ में बिखरी सनातन की छटा, महाकुम्भ क्षेत्र तीन संन्यासी अखाड़ों की धर्म ध्वजा हुई स्थापित