नेशनल
आखिर किस वजह से श्रीदेवी के दिल की धड़कन रुक गई थी, फोरेंसिक रिपोर्ट उठाएगी सच्चाई से पर्दा
मुम्बई। दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया, जिससे पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। उनके प्रशंसक शोक और दुख जता रहे हैं। श्रीदेवी (54) ने शनिवार रात लगभग 11 बजे आखिरी सांस ली। उन्हें इससे पहले पास के राशिद अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, उनका पार्थिव शरीर रविवार शाम तक विशेष विमान से मुंबई लाया जा सकता है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। लेकिन अंतिम संस्कार के समय की पुष्टि अभी नहीं की गई है।
उधर दुबई से मिली जानकारी के अनुसार उनके शव का पहले पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। इसके बाद दुबई पुलिस की ओर से फरेंसिक जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी लेकिन, दुबई के कानून के मुताबिक किसी विदेशी नागरिक की अचानक मृत्यु पर जांच होती है और पोस्टमॉर्टम किया जाता है ताकि मौत की असल वजह का पता लग सके। पुलिस को कागजी प्रक्रिया भी पूरी करनी पड़ती है। इसके तहत पहले संबंधित देश के दूतावास को सूचित किया जाता है। दूतावास की ओर से मृतक का पासपोर्ट कैंसल किया जाता है और नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। पोस्टमॉर्टम के बाद जारी रिपोर्ट में बताया जाता है कि मृतक की मौत की वजह क्या थी। इस डॉक्युमेंट पर पुलिस की मुहर लगी होती है।
श्रीदेवी दुबई में सोनम कपूर के ममेरे भाई मोहित मारवाह की शादी समारोह में हिस्सा लेने गई थीं। उनके साथ पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी भी थीं। श्रीदेवी के देवर संजय कपूर ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए आईएएनएस को बताया, “हां, यह सच है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय दूतावास और दुबई में भारतीय वाणिज्यदूतावास पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत पहुंचाने के लिए परिवार की हरसंभव मदद कर रहा है। श्रीदेवी को ‘मिस्टर इंडिया’, ‘नगीना’, ‘सदमा’, ‘चालबाज’, ‘चांदनी’, ‘खुदा गवाह’ जैसी उनकी बेहतरीन फिल्मों के लिए याद किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी काम किया।
पद्मश्री से सम्मानित श्रीदेवी ने 15 साल के अंतराल के बाद 2012 में ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से बड़े पर्दे पर वापसी की थी। उनकी आखिरी फिल्म 2017 में आई ‘मॉम’ थी। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने श्रीदेवी के निधन की खबर प्रसारित होने से पहले ही आधी रात बाद 1.15 बजे ट्वीट किया था, “पता नहीं क्यों, अजीब-सी घबराहट हो रही है।” अभिनेत्री के असामयिक निधन ने देश को स्तब्ध कर दिया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर शोक जताया। कोविंद ने ट्वीट किया, “मूवी स्टार श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। उन्होंने करोड़ों प्रशंसकों का साथ छोड़ दिया।”
मोदी ने ट्वीट किया, “लोकप्रिय अभिनेत्री श्रीदेवी के असामयिक निधन से दुखी हूं। वह फिल्म जगत की दिग्गज कलाकार थीं, जिन्होंने अपने लंबे करियर में विभिन्न भूमिकाएं की और कई यागदार प्रस्तुति दी।” दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार रजनीकांत और कमल हासन ने भी शोक जताया। श्रीदेवी के साथ फिल्म ‘चालबाज’ में काम कर चुके रजनीकांत ने ट्वीट किया, “मैं सकते में हूं। मैंने बहुत ही प्यारी दोस्त और इंडस्ट्री ने एक लेजेंड खो दिया है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। मैं उनका दर्द समझ सकता हूं। श्रीदेवी तुम बहुत याद आओगी।”
‘सदमा’ में श्रीदेवी के साथ काम कर चुके कमल हासन ने कहा, श्रीदेवी की किशोरावस्था से लेकर उनके एक बेहतरीन महिला बनने तक के सफर का गवाह हूं। जो कामयाबी उन्हें मिली, उसकी वह हकदार थीं। उनके साथ बिताए सभी अच्छे पल याद आ रहे हैं। ‘सदमा’ की लोरियां अब मुझे डरा रही हैं। हम उन्हें याद करेंगे।” दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने कहा कि उनके पास बोलने के लिए शब्द नहीं हैं। उन्होंने ट्वीट किया, “यकीन नहीं हो रहा कि इतनी छोटी उम्र में श्रीदेवी चली गई। क्या कहूं कुछ समझ में नहीं आ रहा है। बोनी कपूर और उनकी दो बेटियों के दुख में शामिल हूं।”
श्रीदेवी के साथ मॉम में काम कर चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्वीट किया, “यह दिल दुखा देने वाली खबर है। इसे सपने में भी सोच नहीं सकता। दुनिया ने बेहतरीन कलाकार खो दिया।” सुपरस्टार आमिर खान भी श्रीदेवी के असामयिक निधन से दुखी हैं। वह कहते हैं कि वह हमेशा से उनकी खूबसूरती के कायल रहे हैं। फिल्मकार महेश भट्ट इस खबर से हिल गए हैं, तो वहीं सनी देओल का कहना है कि वह उन्हें याद करेंगे।
सनी देओल ने श्रीदेवी के साथ ‘सल्तनत’, ‘चालबाज’, ‘राम-अवतार’ जैसी फिल्मों में काम किया है। एकता कपूर ने ट्वीट किया, “कभी-कभी सबसे मजबूत महिलाओं का दिल सबसे कमजोर होता है।” फिल्मकार शेखर कपूर ने कहा कि श्रीदेवी के जाने से एक युग का अंत हो गया।
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत