Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जुर्म

आरपीएफ हेड कांस्टेबल ने किया इंसानियत को शर्मसार, बुजुर्गों पर बरसाए लात-घूंसे

Published

on

Loading

नागौर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आरपीएफ हेड कॉन्सटेबल दो बुजुर्गों को बेरहमी से लात घूंसे मारते हुए नजर आ रहा है। दरअसल हेड कॉन्सेटबल को बुजुर्गों का रेलवे स्टेशन पर सोना इतना नागवार हुआ कि उसने दोनों को लात घूंसे मारे और गालियां दी। ये रेलवे स्टेशन मकराना का है. वायरल वीडियो में आरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल रामप्रताप जिन बुजुर्गों की पिटाई करते दिख रहा है उनमें से एक का शव रेलवे स्टेशन के मुसाफिर खाने में मिला है।

अब वृद्ध की मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। हालांकि अधिकारी ये दावा कर रहे है कि मौत से पिटाई का कोई लेना देना नहीं है। वीडियो करीब 2 -3 दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि मकराना रेलवे स्टेशन पर दो बुजुर्ग सो रहे थे। तभी RPF हेड ​​​​​​​कॉन्स्टेबल रामप्रताप आया और सोते हुए बुजुर्गों को पीटने लगा। लात-घूंसे मारने लगा।

हेड कॉन्स्टेबल लगातार इनके मुंह पर लात मारता रहा। वहां मौजूद कुछ लोगों ने रोकने की भी कोशिश की लेकिन हेड कॉन्स्टेबल नहीं माना। लोगों ने टोका भी कि इतना मारेंगे तो यह मर जाएंगे। इसके बाद भी हेड ​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​कॉन्स्टेबल गालियां देते हुए मुंह पर लात और घूंसे मारता रहा। इसके बाद घसीटते हुए उन्हें स्टेशन के बाहर कर दिया। इसके बाद इनमें से एक बुजुर्ग का शव रेलवे स्टेशन के मुसाफिर खाने में मिला। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान अब्दुल अजीज के तौर पर हुई है। परिजनों का पता लगाकर पोस्टमार्टम के प्रयास किए जा रहे है। घटना की जांच जारी है।

अन्य राज्य

ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on

Loading

ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.

कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,

दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’

 

Continue Reading

Trending