Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आस्ट्रेलियन मोटो जीपी : रेस पूरी नहीं कर पाए मारक्वेज, पेद्रोसा

Published

on

Loading

 फिल्लिप आइलैंड (आस्ट्रेलिया), 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| रेपसोल होंडा टीम के मोटोजीपी राइडर मार्क मारक्वेज और दानी पेद्रोसा रविवार को यहां आस्ट्रेलियन मोटो जीपी रेस पूरी नहीं कर पाए।

  मारक्वेज का सफर दुर्घटना के कारण छठे जबकि पेद्रोसा का 14वें लैप में समाप्त हो गया। रेस के दौरान अन्य राइडर जोहान जार्को के साथ टक्कर होने के कारण मारक्वेज की बाइक खराब हो गई, जिसके कारण उन्हें रिटायर होना पड़ा। टक्कर में दोनों खिलाड़ियों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई।

मारक्वेज ने कहा, “मुझे शुरुआत में पता नहीं चला कि क्या हुआ लेकिन मैं गुस्से में था क्योंकि मुझे महसूस हुआ कि मेरी बाइक के पिछले हिस्से से कोई चीज टकराई है। मेरी सीट भी टूट गई जिसके कारण रेस को आगे जारी रखना नामुमकिन था।”

दूसरी ओर पेद्रोसा की बाइक भी चौथे टर्न पर क्रैश हो गई और वह रेस से बाहर हो गए। क्रैश के समय वह 14वें पायदान पर थे और रेस खत्म होने के बाद वह 21वें स्थान पर रहे जबकि उनके साथी मारक्वेज को 22वें पायदान से संतोष करना पड़ा। यामाहा के विनालेस मेवरिक रेस में पहले पायदान पर रहे।

पेद्रोसा ने कहा, “यह मुश्किल सप्ताह रहा है। पिछले तीन दिनों तक हमने कभी भी अच्छा महसूस नहीं किया और दुर्भाग्यवश मैं रेस से बाहर हो गया। खर हमें आगे बढ़ना है और अगले रविवार को होने वली रेस पर ध्यान केंद्रित करना है।”

इस रेस के बाद भी हालांकि मारक्वेज कुल 296 अंकों के साथ 2018-19 सीजन की चालकों की तालिका में शीर्ष स्थान पर मौजूद हैं जबकि पेद्रोसा 95 अंकों के साथ 12वें पायदान पर काबिज हैं।

डुकाटी के आंद्रे डोविजियोसो दूसरे और यामाहा के वैलेंटिनो रॉसी तीसरे स्थान पर है। डोविजियोसो के कुल 210 जबकि रॉसी के कुल 195 अंक हैं।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending