Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ईंधन की महंगाई देश के साथ धोखा : कांग्रेस

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)| कांग्रेस ने शुक्रवार को पेट्रो पदार्थो की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि पर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि तेल पर लगाए गए कर की वजह से सरकार को 11 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। लेकिन सरकार ने देश के लोगों के साथ धोखा किया है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, मोदी सरकार द्वारा अत्यधिक कर लगाया गया है, जिससे पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल व डीजल के दाम पहली बार इतने बढ़े हुए हैं। आम लोगों, मध्यम वर्गीय लोगों, किसानों और छोटे व मध्यम व्यापारियों को इसकी वजह से पीड़ा सहनी पड़ रही है।

सुरजेवाला ने कहा कि जरूरी सामानों की बढ़ी हुई कीमत सभी भारतीयों के बजट को बर्बाद कर रही है।

उन्होंने कहा, देश के लोग ईंधन लूट के लिए मोदी सरकार को कभी माफ नहीं करेंगे और आने वाले चुनाव में इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।

सुरजेवाला ने कहा कि डीजल की कीमत 70.26 प्रति लीटर हो गई है, जिससे किसानों की जिंदगी प्रभावित हो रही है, वहीं दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.57 प्रति लीटर पहुंच गई है, जिससे आम लोगों के यातायात व आवाजाही के खर्च पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86 रुपये प्रति लीटर के पार चली गई है और डीजल की कीमत यहां 74.59 प्रति लीटर तक पहुंच गई है।

उन्होंने कहा, भाजपा मई 2014 में जब से सत्ता में आई है, पेट्रोल की कीमत में 211.7 प्रतिशत और डीजल की कीमत में 433.06 प्रतिशत की उत्पादन शुल्क (एक्साइज) में वृद्धि हुआ है।

15 देशों को कम कीमत में पेट्रोल व डीजल को आयात करने पर सरकार पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा, भारत में पेट्रोल व डीजल क्रमश: 78-86 रुपये और 70 से 75 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है, लेकिन एक आरटीआई अर्जी के जवाब से खुलासा हुआ है कि मोदी सरकार 37 रुपये का नुकसान सहकर 15 देशों को पेट्रोल केवल 34 रुपये प्रति लीटर व डीजल केवल 29 रुपये प्रति लीटर की दर पर दे रही है।

उन्होंने कहा कि ये देश इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, मलेशिया और इजरायल हैं और इस तरह मोदी सरकार ने भारत के लोगों के साथ धोखा किया है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending