IANS News
ईडी ने 2 शीर्ष नक्सली नेताओं की संपत्तियां जब्त की
नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो शीर्ष नक्सली नेताओं प्रद्युम्न शर्मा और प्रमोद शर्मा की 68 लाख रुपये मूल्य की चल और अचल संपत्तियां जब्त की है।
दोनों नेता सगे भाई हैं। एजेंसी ने शर्मा बंधुओं के खिलाफ 67 से ज्यादा एफआईआर दर्ज होने के बाद धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत संपत्तियां जब्त की हैं। प्रद्युम्न बिहार-झारखंड की स्पेशल एरिया कमेटी मगध क्षेत्र का प्रभारी है, जबकि प्रमोद प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी (भाकपा-माओवादी)के बनवार उप-क्षेत्र एरिया कमेटी का सचिव है।
दोनों नक्सली नेताओं पर उगाही करने, आपराधिक साजिश रचने, हत्या, हत्या का प्रयास और विभिन्न चल व अचल संपत्तियों में अनधिकृत आय का निवेश करने के लिए भारतीय दंड सहिता, हथियार अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।
ईडी ने दो महीने में नक्सली नेताओं के खिलाफ संपत्ति जब्त करने की यह दूसरी कार्रवाई की है। पिछले महीने ईडी ने भाकपा-माओवादी के एक अन्य नेता संदीप यादव की 86 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की थी।
जांच के दौरान ईडी ने कहा कि उसने दो करोड़ रुपये से अधिक की अनधिकृत आय की पहचान की है, जिसे कई बैंक खातों में डाला गया व प्रद्युम्न और प्रमोद के परिवार के सदस्यों के नाम पर अचल संपत्तियों में निवेश किया गया।
ईडी के एक अधिकारी ने कहा, कुल राशि में से 68 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की गई है।
अधिकारी ने कहा, हमने प्रमोद और उसके परिवार की 67,16,134 रुपये की अचल संपत्ति जब्त की है। जब्त संपत्तियों में 117,169 रुपये का एक भूखंड प्रमोद के नाम पर है, 3,547,800 रुपये मूल्य का एक मकान और 2,662,090 रुपये मूल्य के छह भूखंड उसकी पत्नी के नाम पर, उसके भाई बरुण और तरुण के नाम पर एक भूखंड, जिसका मूल्य 389,575 रुपये शामिल हैं।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
फैशन9 hours ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट12 hours ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल7 hours ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
मनोरंजन2 days ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
ऑटोमोबाइल1 day ago
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
-
खेल-कूद3 days ago
फिल साल्ट ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, बन गया नया क्रिकेट इतिहास
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
ट्रिपल मर्डर से दहला बिजनौर, पति-पत्नी और बेटे की बेरहमी से हत्या
-
नेशनल1 day ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका