Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

उजाला योजना में 30 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 19 मई (आईएएनएस)| एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसिस लिमिटेड (ईईएसएल) ने ऊर्जा दक्षता को देश के विकास के साथ जोड़ने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत उजाला (उन्नत ज्योति बाय अफोर्डेबल एलईडी फॉर ऑल) योजना के तहत देश भर में 30 करोड़ एलईडी बल्ब बांटने की उपलब्धि हासिल की है। देश में 30 करोड़ एलईडी बल्बों के वितरण से 3,895 करोड़ किलोवाट ऊर्जा की बचत हुई है और इससे साल भर में 15,581 करोड़ रुपये की बिजली बचाई गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनवरी 2015 में इस योजना की शुरुआत की थी, और वर्तमान में यह पूरे विश्व में एलईडी बल्ब वितरण का सबसे बड़ा कार्यक्रम है।

वर्ष 2005 से 2030 के बीच कार्बन उत्सर्जन को 33 से 35 फीसदी तक कम करने की प्रतिबद्धता के क्रम में देश में ऊर्जा दक्षता को एक अहम उपाय के तौर पर देखा गया है। दुनिया भर में बिजली की बचत में सबसे ज्यादा योगदान घरेलू बिजली की बचत का होता है, लिहाजा सरकार की ओर से देश में उजाला योजना को प्रमुखता से लागू किया जा रहा है।

ईईएसएल के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने कहा, देश भर के घरों में बिजली की बचत वाले बल्बों को बड़े स्तर पर अपनाए जाने के साथ ही भारत ने जलवायु परिवर्तन को रोकने के वैश्विक अभियान का नेतृत्व करने की अपनी क्षमता को प्रदर्शित किया है और उसके साथ ही ये भी दिखा दिया है कि वह विकास की आकांक्षाओं और स्थायी तथा उत्तरदायी ऊर्जा उपयोग में संतुलन स्थापित कर सकता है। हम इन प्रयासों से बने अनूकूल वातावरण का लाभ उठाते हुए ऊर्जा दक्षता के भारतीय तथा वैश्विक बाजार में इसी तरह आगे बढ़ते रहने की उम्मीद रखते हैं।

सरकार द्वारा एलईडी के उत्पादन और वितरण को लेकर जारी सतत प्रयासों की वजह से एलईडी के विश्व बाजार में भारत की हिस्सेदारी 0.1 फीसदी से बढ़कर 12 फीसदी हो गई है और घरेलू बाजार में भी एलईडी की हिस्सेदारी 0.4 फीसदी से बढ़कर 10 फीसदी हो गई है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending