Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : अखिलेश सरकार के खिलाफ भाजपा सांसदों का धरना

Published

on

लखनऊ,उत्तर प्रदेश,विधानसभा चुनाव,भारतीय जनता पार्टी,अखिलेश यादव सरकार

Loading

लखनऊ  | उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 40 सांसदों ने यहां शनिवार को प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। ये सांसद 24 घंटे के लिए विधानसभा के सामने बैठ गए हैं। सांसदों के धरने के लिए भाजपा ने सरकार के नकारात्मक रवैये, जनहित-विकास के कार्यो में भेदभाव और सांसदों की उपेक्षा को मुद्दा बनाया है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा के जिन सांसदों ने गांव गोद लिए हैं या जिन क्षेत्रों से वे चुने गए हैं, उनका विकास नहीं कराया जा रहा है। सिर्फ समाजवादी पार्टी के जन प्रतिनिधियों के क्षेत्रों में विकास की बयार लाने में सपा की सरकार जुटी हुई है।

कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि यूपी में कोई उद्योग चले न चले, लेकिन अखिलेश सरकार में वसूली उद्योग अपनी रतार पकड़े हुए है। यह वसूली सपा कार्यकर्ता तो करते ही हैं, साथ ही इनकी यादव ब्रिगेड है, जो हर जिले और थाने पर तैनात रहती है। ये लोग वसूली को अंजाम देते हैं। प्रदेश की जनता इन यादवों की वसूली से त्रस्त हो गई है। डुमरियागंज से सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि राज्य में स्थापित कुशासन को हटाना है। उन्होंने कहा कि न तो प्रदेश में आम जनता सुरक्षित है और न ही पत्रकार। पत्रकार जगेंद्र सिंह को पुलिसकर्मियों द्वारा जिंदा जलाए जाने का जिक्र करते हुए पाल ने कहा कि जनता को अब सपा सरकार के चक्रव्यूह से निकालना है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पाला बदलने वाले पाल ने कहा कि राज्य में बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। बिना बिजली दिए ही नियामक आयोग ने दाम बढ़ा दिए हैं। ये सरकार हर मोर्चे में फेल साबित हुई है।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending