मुख्य समाचार
उप्र के 20 शहरों में बनेंगे इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिग स्टेशन
नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)| एस्सेल ग्रुप की कंपनी एस्सेल इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (ईआईएल) ने लखनऊ में एस्सेल ग्रीन मोबिलिटी लिमिटेड के अंतर्गत इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिग और बैटरी स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्च र की शुरुआत की।
उत्तर प्रदेश में 1,750 करोड़ रुपये के निवेश से अगले 4.5 साल में 20 शहरों में चार्जिग स्टेशन बनाए जाएंगे, जिससे 50 हजार नौकरियां पैदा होंगी। कंपनी की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ईआईएल 20 शहरों में बैटरी चार्जिग और स्वैपिंग के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करेगी, जिससे सीएनजी या अन्य वैकल्पिक ईंधन की तुलना में प्रति किलोमीटर लागत खर्च घटेगा। ईआईएल इस परियोजना में चरणबद्ध तरीके से 1,750 करोड़ रुपये खर्च करेगी, जिसमें 250 थोक चार्जिग स्टेशनों और 1000 बैटरी स्वैपिंग स्थल की शुरुआत होगी। उत्तर प्रदेश में ईवी इको सिस्टम स्थापित करने के लिए 20 शहरों में करीब 25000 ई-रिक्शा तैनात किए जाएंगे।
कंपनी ने यह घोषणा लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में की। परियोजना के तहत ईआईएल 25000 ई-रिक्शा चलाएंगी, जिससे राज्य में 50000 नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। परियोजना से बैटरी चार्जिंग की लागत घटाने में मदद मिलेगी, जो सीएनजी या किसी अन्य वैकल्पिक ईंधन के बराबर होगी।
बयान के अनुसार, कंपनी का उद्देश्य ड्राइवर की आय बढ़ाकर उनका जीवन स्तर सुधारना है। इसके अलावा, यह हर दो वर्ग किलोमीटर में बैटरी स्वैपिंग का विकल्प देगा, साथ ही डिजिटल एपीपी की मदद से पास के बैटरी स्वैपिंग स्टेशन का पता लगाने में मदद करेगा। 2.3 मिनट में बैटरी को इन स्टेशन में बदला जा सकेगा, जिससे रिक्शा चलाने की उत्पादकता बढ़ेगी।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत