Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

उप्र : टेरर फंडिंग करने वाले 10 गिरफ्तार

Published

on

Loading

लखनऊ, 25 मार्च (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 10 सदस्यों को लखनऊ, गोरखपुर, प्रतापगढ़ और मध्य प्रदेश राज्य के रीवा जिले में छापा मारकर गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए लोगों ने पाकिस्तान से चल रहे आतंकी संगठनों के लिए टेरर फंडिंग करने की बात स्वीकारी है। इनके पास से 42 लाख रुपये नकद, स्वैप मशीन, कई इलेक्ट्रॉनिक मशीनें और फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं।

एटीएस के महानिरीक्षक असीम अरुण ने रविवार को बताया कि में पकड़े गए लोगों में संजय सरोज व नीरज मिश्रा निवासी प्रतापगढ़, साहिल मसीह निवासी लखनऊ, उमा प्रताप सिंह निवासी रीवा मध्य प्रदेश, मुकेश प्रसाद निवासी गोपालगंज बिहार, निखिल राय उर्फ मुशर्रफ अंसारी निवासी कुशीनगर, अंकुर राय निवासी आजमगढ़, दयानन्द यादव, नसीम अहमद व नईम अरशद निवासीगण गोरखपुर है। जिनमें से कुछ के तार सीधे तौर पर पाकिस्तान से जुड़े हैं।

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के लिए टेरर फंडिंग में मदद का जुर्म कबूला है। इन लोगों को 24 मार्च को लखनऊ, गोरखपुर, प्रतापगढ़ और मध्यप्रदेश के रीवा में हुई छापेमारी में पकड़ा गया।

आईजी असीम अरुण ने बताया कि गिरफ्तार निखिल राय का नाम वास्तव में मुशर्रफ अंसारी है और वह कुशीनगर का रहने वाला है। लेकिन इसके सभी साथी इसे निखिल के नाम से ही जानते थे। इस मामले में उसकी भूमिका की गहनता से जांच हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछले साल मध्यप्रदेश के रीवा में हुई गिरफ्तारी से निखिल का लिंक है।

उन्होंने बताया कि अब तक जांच में चला है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर ए तैय्यबा का एक शख्स इंटरनेट के जरिए इस नेटवर्क के सदस्यों से संपर्क में रहता है। इसके आदेश पर यह लोग फर्जी नाम से बैंक एकाउंट खोलते थे और उसी के कहने पर रकम खातों ट्रांसफर की जाती थी। इसमें इन एजेंटों को कुछ प्रतिशत का कमीशन मिलता था। अभी तक एक करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन की बात सामने आयी है। पता चला कि ये सिमबॉक्स के अवैध नेटवर्क द्वारा पाकिस्तान में अपने आकाओं से संपर्क करते थे।

आईजी ने बताया कि अभी तक जो खुफिया जानकारी मिली है, उसके मुताबिक पकड़े गये लोगों के तार लश्कर और अन्य आतंकवादी संगठनों से जुड़े हैं। उनमें से कुछ लोग इसे लॉटरी फ्रॉड मान रहे थे, जबकि कुछ को साफ मालूम था कि यह आतंकी फंडिंग है। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच होगी कि जिस धन का लेन-देन हुआ, वह किसके खाते में गया। इस मामले में संबंधित बैंककर्मियों की भूमिका की भी जांच होगी और दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों के पास से एटीएम कार्ड, 42 लाख रुपये नकद, 6 स्वैप मशीनें, मैग्नेटिक कार्ड रीडर, तीन लैपटॉप, पिस्तौल और 10 कारतूस, बड़ी संख्या में अलग-अलग बैंकों की पासबुक व कई दस्तावेज बरामद हुए हैं।

Continue Reading

नेशनल

हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा -“पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री”

Published

on

Loading

राजस्थान। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार (6 नवंबर) से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा शुरू हुई. यहां बागेश्वर सरकार अपने मुखारविंद से भक्तों को धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश देंगे. छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड में यह कथा हो रही है.

इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने भी मेवाड़ की पावन माटी को प्रणाम करते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया. हनुमंत कथा कहते हुए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने हिंदू एकता और सनातन जागृति का संदेश दिया.

उन्होंने कहा, “हनुमानजी महाराज की तरह भेदभाव रहित होकर सबको श्रीरामजी से जोड़ने के कार्य से प्रेरणा लेते हुए सनातन संस्कृति से छुआछूत जातपात के भेदभाव को मिटाना है. अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा. व्यास पीठ पर आरती करने का हक सभी को है. इसी के तहत भीलवाड़ा शहर के स्वच्छताकर्मी गुरुवार को व्यास पीठ की आरती करेंगे.”

हिंदू सोया हुआ है

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू की बुरी दशा है। कुंभकर्ण के बाद कोई सोया है तो वह हिंदू सोया है। अब हिंदुओं को जागना होगा और घर से बाहर निकलना होगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे तन में जब तक प्राण रहेंगे तब तक हम हिंदुओं के लिए बोलेंगे, हिंदुओं के लिए लड़ेंगे। अब हमने विचार कर लिया है कि मंच से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि हमें ना तो नेता बनना है ना किसी पार्टी को वोट दिलाना है। हम बजरंगबली की पार्टी में है, जिसका नारा भी है- जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।

 

 

 

Continue Reading

Trending