नेशनल
उप्र : रबी सीजन के लिए 383 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य
लखनऊ, 4 अक्टूबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को राज्यस्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2017 में कहा कि सरकार ने किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए रोड मैप तैयार कर रही है। मंत्री ने कहा कि रबी 2017-18 के लिए 383.53 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह गत वर्ष के उत्पादन से 397 लाख मीट्रिक टन अधिक है।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा, किसानों की आमदनी को पांच साल में दोगुना करने के लिए ठोस रणनीति बनाई जा रही है। इसे जल्द ही पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। रबी 2017-18 के लिए 383.53 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह गत वर्ष के उत्पादन से 397 लाख मीट्रिक टन अधिक है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए रबी 2017 में 44,62,350 क्विंटल प्रमाणित बीजों के वितरण का लक्ष्य रखा गया है। बीज प्रतिस्थापन दर 39.28 प्रतिशत तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।
शाही ने कहा, रबी की बुआई के पूर्व किसानों को खाद बीज की समस्या नहीं होने दी जाएगी। किसानों को जैविक खेती के लिए भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए उत्पादन को बढ़ाना अनिवार्य है। इसके लिए तकनीक को खेतों तक पहुंचाया जाना चाहिए। इससे कम खर्च में उत्पादन और किसान की आमदनी बढ़ेगी।
मंत्री ने कहा, रबी 2017 में 37 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 13 लाख मीट्रिक टन डीएपी, पांच लाख मीट्रिक टन एनपीके, 1.5 लाख मीट्रिक टन एमओपी, 3.50 लाख मीट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट के वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही रबी 2017-18 में 62416.31 करोड़ रुपये का ऋण वितरण प्रस्तावित है। इस वर्ष 47.02 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण का भी लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया, किसानों को रबी के सभी प्रकार के अनुदान खाते में भेजे जाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 11.73 लाख मृदा नमूने एकत्र कर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। दलहन की प्रमोशनल प्रजातियों पर सरकार द्वारा 800 रुपये प्रति क्विंटल तथा मेंटीनेंस प्रजातियों पर 600 रुपये प्रति क्विंटल का अनुदान दिया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि इसी प्रकार से गेंहू और जौ की प्रमोशनल प्रजातियों पर 400 रुपये प्रति क्विंटल और मेंटीनेंस प्रजातियों पर 200 रुपये प्रति क्विंटल का अनुदान दिया जाएगा। इस वर्ष रबी में 30 नवंबर तक 80 प्रतिशत क्षेत्र में गेंहू की बुआई करने का लक्ष्य रखा गया है।
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि