Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

उप्र : 12 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Published

on

Loading

हापुड़, 14 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के हापुड़-मोदीनगर रोड पर मुठभेड़ के बाद 12 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक मोटरसाइकिल, तमंचा और तीन कारतूस बरामद किए हैं।

पकड़ा गया आरोपी वर्ष 2015 में सिंभावली थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-9 (पहले-24) पर हुई एक कार लूट के मामले में वांछित चल रहा था।

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया, 30 अक्टूबर 2015 को तीन बदमाश नफीस नाम के आदमी से सिंभावली थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-9 से कार लूटकर भाग गए थे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्जकर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन तीसरा बदमाश गाजियाबाद फरार हो गया था। पुलिस ने उस पर पांच हजार का इनाम घोषित कर दिया था, जिसे बाद में मेरठ आइजी ने बढ़ाकर 12 हजार रुपये कर दिया।

एसपी ने बताया, रविवार देर रात हापुड़-मोदीनगर रोड पर कोतवाली पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक सवार आया, जो पुलिस के रोकने पर फायरिंग कर भागने लगा। इस पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया, जिसकी पहचान 12 हजार रुपये के इनामी निजामुद्दीन के रूप में हुई।

कुटियाल ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से बिना नंबर की बाइक, तमंचा और तीन कारतूस बरामद हुए हैं।

Continue Reading

नेशनल

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राज्यपाल राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा है। इस दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे। विधानसभा का कार्यकाल आज यानी 26 नवंबर तक ही है। नए मुख्यमंत्री की शपथ की तारीख तय नहीं है। तब तक शिंदे कार्यवाहक सीएम रहेंगे।

इस बीच महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन की रूपरेखा लेकर चर्चा तेज हो गई है। खबर है कि गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर सकते हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले ‘महायुति’ गठबंधन ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 235 सीट हासिल की हैं। जिसमें बाजेपी अकेली 135 सीटों पर कब्जा कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

बीजेपी की महाराष्ट्र में ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है। शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 सीट पर जीत हासिल की और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने 41 सीट पर जीत दर्ज की है। मौजूदा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे है।

 

Continue Reading

Trending