Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

उप्र : 60 लाख की अवैध शराब बरामद, 2 गिरफ्तार

Published

on

Loading

एटा, 10 जून (आईएएनएस/आईपीएन)। जनपद के थाना पिलुआ क्षेत्र के भदवास बॉर्डर पर मुखबिर की सूचना पर सिकंदराराऊ की ओर से आ रहे एक अवैध शराब से भरा कैंटर संख्या आरजे 11 जीए 4503 थाना पिलुआ पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्त चेकिंग के दौरान बल प्रयोग कर नगरिया मोड पर पकड़ लिया।

कैंटर में चेक करने पर 1200 पेटी अरुणाचल प्रदेश की नैनो प्रीमियम विस्की अवैध शराब मिली, जिसकी बाजारू कीमत 60 लाख बताई जा रही है। (20:08)
पूछताछ करने पर पकड़े गए चालक ने अपना नाम बलराज पुत्र महेंद्र निवासी गढ़ी सिसाना थाना खरखौदा जिला सोनीपत हरियाणा बताया तथा परिचालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम महेंद्र निवासी जिला मंडी हिमाचल प्रदेश बताया।

कैंटर के चालक बलराज ने बताया कि वह शराब लेकर मैनपुरी जा रहा था। गाड़ी बहादुरगढ़ (हरियाणा) के रहने वाले धीरेंद्र की है। उसी ने यह शराब लोड करा कर मैनपुरी के लिए भेजी थी। उसने बताया, शराब मैनपुरी पहुचाने के एवज में हम दोनों को 30,000 हजार रुपये मिलते हैं। हमें शराब कहां पहुंचानी है, यह जानकारी नहीं दी जाती है। शराब लेने वाला व्यक्ति मैनपुरी में गाड़ी पहुंचने पर अपने आप मिल जाएगा।

वरिष्ठ अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने बताया कि यह शराब हरियाणा से तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। गाड़ी में दो फर्जी नंबर प्लेट भी मिली है। जिस नंबर प्लेट पर गाड़ी जा रही थी, वह फर्जी नंबर है। इस कामयाबी पर पिलुआ कोतवाली प्रभारी महाराज सिंह भाटी व पुलिस टीम को 20,000 रुपये से पुरस्कृत किया गया है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending