Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

उप्र : 7 लाख के पुराने नोटों के साथ 2 गिरफ्तार

Published

on

Loading

नोएडा-गौतमबुद्ध नगर, 30 जुलाई (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर के संचालक से सात लाख रुपये के 1,000 और 500 के पुराने नोट बरामद किए हैं। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी अनिल शाही ने रविवार को बताया, बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि जयपुरिया प्लाजा के पास कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सूरजपुर निवासी पवन और अरुण को गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी ने बताया, इनके पास से एक शेवरले क्रूज कार बरामद हुई। कार की जब तलाशी ली गई तो उसमें करीब सात लाख रुपये के पुराने नोट बरामद हुए। ये नोट 1000 हजार और 500 रुपये के हैं। इस मामले में आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है। गिरफ्तार दो लोगों में से पवन मेडिकल स्टोर चलाता है।

Continue Reading

नेशनल

आज से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र

Published

on

Loading

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। देश के दो राज्यों में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने प्रचंड जीत हासिल की है तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन की जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत हुई है।

सर्वदलीय बैठक संपन्न

रविवार को संसद के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर परंपरा के अनुसार सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में 30 दलों के 42 नेताओं ने भाग लिया। विपक्षी दलों ने अडानी समूह के खिलाफ अमेरिका में आरोपों पर संसद में चर्चा कराने की मांग की है। वहीं, केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने स्पष्ट किया कि दोनों सदनों में उठाए जाने वाले मामलों पर संबंधित अध्यक्ष की सहमति से उनकी अधिकृत समितियां निर्णय लेंगी। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने संवाददाताओं को बताया कि सरकार ने सभी दलों से संसद का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने की अपील की है। वहीं, संयुक्त समिति में शामिल विपक्षी सांसदों ने 29 नवंबर तक निर्धारित समिति का कार्यकाल आगे बढ़ाने की मांग की है। विपक्षी सांसद इस मामले पर 25 नवंबर को लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे।

Continue Reading

Trending