Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

एंबुलेंस के लिए ट्रैफिक अफसर ने रोका राष्ट्रपति का काफिला

Published

on

Loading

बंगलुरू। यहां के ट्रिनीटी सर्किल में शनिवार को तैनात एक ट्रैफिक पुलिस अफसर ने ऐसा काम कर दिखाया जिसे सिर्फ फिल्मों में ही देखा गया है। सब इंस्पेक्टर एम.एल.निजलिंगप्पा ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले की मूवमेंट होने के बावजूद एक एंबुलेंस को ज्यादा अहमियत दी और उसे निकल जाने का रास्ता मुहैया कराया और इसके लिए राष्ट्रपति का काफिला भी रोक दिया।

आए दिन किसी न किसी नेता या वीवीआईपी के काफिले से ट्रैफिक जाम लग जाने या आम लोगों को परेशानी होने की खबरें आती रहती हैं। ऐसे में अगर आपको ऐसे पुलिस वाले से मिलवाया जाए, जिसने देश के राष्ट्रपति की गाड़ी से भी पहले एक मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस को रास्ता दिलवाया, तो आप क्या कहेंगे… शाबास…।

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी बैंगलुरु मेट्रो के ग्रीन लाइन के उद्घाटन के लिए मंगलवार को बैंगलुरु पहुंचे थे। राष्ट्रपति का काफिला ट्रीनिटी सर्कल से गुजरना तय था और जिसके लिए बैरिकेडिंग की गई थी। तभी ड्यूटी पर तैनात ‘सब इंस्पेक्टर एमएल निजलिंगप्पा’ की नजर ट्रैफिक में फंसे एक एंबुलेंस के तरफ गई। निजलिंगप्पा ने तुरंत ही फैसला लेते हुए अपने एक सीनियर अधिकारी से संपर्क किया और राष्ट्रपति के काफिले से पहले एम्बुलेंस को रास्ता दे दिया।

निजलिंगप्पा के इस कदम के बाद उनकी चारों ओर तारीफ हो रही है। बंगलुरू पुलिस ने सब इंस्पेक्टर एम.एल.निजलिंगप्पा के लिए अवार्ड का एलान किया है। बंगलुरू के पुलिस कमिश्नर प्रवीन सूद ने ट्वीट किया, पुलिसकर्मी जिसने ऐसी पहल की उसे सम्मानित किया जाएगा, बहुत बढिय़ा।

नेशनल

5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे

Published

on

Loading

मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।

बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी  1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।

Continue Reading

Trending