मुख्य समाचार
एआईएडीएमके गुटों का विलय, पन्नीरसेल्वम बने उपमुख्यमंत्री
चेन्नई, 21 अगस्त (आईएएनएस)| पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन के बाद दो धड़ों में बंट गई ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के दोनों गुटों का करीब छह महीने के बाद सोमवार को विलय हो गया। विलय की पूर्व शर्तो के अनुसार, एक गुट के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम को उपमुख्यमंत्री बनाया गया, साथ ही पार्टी ने इस समय जेल में बंद चल रहीं वी. के. शशिकला को पार्टी महासचिव पद से बर्खास्त करने का फैसला भी लिया।
एआईएडीएमके पार्टी के समन्वयक और मौजूदा मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी संयुक्त समन्वयक बनाए गए हैं।
जयललिता के मंत्रिमंडल के अनुरूप पन्नीरसेल्वम को वित्त मंत्रालय भी सौंपा गया है। जयललिता के बेहद करीबी रहे पन्नीरसेल्वम जयललिता के जेल जाने के दौरान और उनकी मौत के बाद दोबारा मुख्यमंत्री बनाए गए थे, लेकिन शशिकला के साथ मतभेदों के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
सप्ताह भर दोनों गुटों के बीच गहन वार्ता चली, जिसमें पन्नीरसेल्वम गुट ने विलय के लिए शशिकला को बर्खास्त किए जाने की सख्त शर्त रखी। शशिकला इस समय भ्रष्टाचार के मामले में बेंगलुरू की जेल में हैं।
मुख्यमंत्री पलनीस्वामी ने पार्टी मुख्यालय में एक संक्षिप्त कार्यक्रम में विलय की घोषणा की।
पन्नीरसेल्वम गुट के वरिष्ठ नेता के. पी. मुनुस्वामी और मुख्यमंत्री पलनीस्वामी गुट के नेता और सांसद विथियालिंगम उप संयोजक होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विलय के बाद की एआईएडीएमके के संचालन के लिए एक 11 सदस्यीय मार्गदर्शक समिति गठित की जाएगी।
विलय के लिए आयोजित समारोह में परिवारवाद की खिलाफत करने वाले विथियालिंगम ने यह भी घोषणा की कि शशिकला को पार्टी महासचिव पद से बर्खास्त करने के लिए पार्टी की आम परिषद जल्द ही बैठक करेगी।
पन्नीरसेल्वम के विश्वासपात्र के. पांड्याराजन को फिर से सरकार में शामिल कर लिया गया है और उन्हें तमिल राजभाषा एवं तमिल संस्कृति मंत्रालय सौंपा गया है। इससे पहले वह उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके हैं।
पार्टी मुख्यालय पर विलय की घोषणा के बाद पन्नीरसेल्वम ने कहा कि दोनों गुटों के बीच मतभेदों को सुलझा लिया गया है और दिवंगत एमजीआर और जयललिता विरासत और सरकार को बचाने के लिए दोनों धड़ों के नेता साथ आए हैं।
पन्नीरसेल्वम ने इसे ऐतिहासिक विलय करार देते हुए कहा, हम अलग रह ही नहीं सकते थे। हम सभी जयललिता की संतानें हैं। और हम जो कुछ कर रहे हैं, वह तमिलनाडु की जनता और एआईएडीएमके के 1.5 करोड़ कार्यकर्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर कर रहे हैं।
उन्होंने विलय के लिए पहल करने के लिए मुख्यमंत्री पलनीस्वामी का आभार व्यक्त किया और कहा, मैं खुद को भारमुक्त महसूस कर रहा हूं।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल5 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव
-
ऑफ़बीट1 day ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
राजनीति2 days ago
मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक, आज तय होगा महाराष्ट्र का नया सीएम
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
प्रयागराज महाकुम्भ में बिखरी सनातन की छटा, महाकुम्भ क्षेत्र तीन संन्यासी अखाड़ों की धर्म ध्वजा हुई स्थापित
-
मनोरंजन2 days ago
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो