Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

एआईएफ ने 27 युवा नेतृत्वकर्ताओं को सम्मानित किया

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 30 जून (आईएएनएस)| अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) ने भारत और अमेरिका से 27 युवा नेतृत्वकर्ताओं को एआईएफ की विलियम जे. क्लिंटन फैलोशिप फॉर सर्विस इन इंडिया के तहत दस माह लंबी सेवा पूर्ण होने पर सम्मानित किया। इन युवा फैलोज ने भारत के 15 राज्यों में आजीविका, शिक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एनजीओ को सहयोग करने के लिए अपने कौशल एवं संसाधनों का योगदान दिया। फैलोज ने भारत में अपने कार्यों के प्रमाण एवं झलकियाँ पेश कीं तथा जमीनी स्तर पर अपने कार्यों के प्रभाव के प्रदर्शन के लिए एक कला प्रदर्शनी लगाई।

समारोह के दौरान तीन वरिष्ठ फैलोज को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मौजूद गणमान्य लोगों में यूएसएड इंडिया के मिशन डायरेक्टर मार्क ए. व्हाईट, बेयरफुट कॉलेज इंटरनेशनल की सीईओ मेगन फॉलोन और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के सीईओ निशांत पांडे शामिल थे।

विलियम जे. क्लिंटन फैलोशिप फॉर सर्विस इन इंडिया परिणामजनक परिवर्तन लाने के लिए समर्पित नेतृत्वकर्ताओं का विकास करने और सिविल सोसायटी को अधिक प्रभावशाली एवं सामथ्र्यवान बनाने में मदद करती है। इस फैलोशिप में अत्यधिक कुशल युवा प्रोफेशनल्स भारत में अग्रणी एनजीओ एवं सामाजिक उद्यमों के साथ मिलकर काम करते हैं, ताकि पुनरावृत्ति योग्य, स्केलेबल एवं सतत और प्रभावशाली प्रोजेक्टों को गति दी जा सके।

अमेरिका और भारत के 27 युवा लीडर्स ने एआईएफ की विलियम जे क्लिंटन फैलोशिप फॉर सर्विस इन इंडिया के तहत आजीविकाए शिक्षा एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्रों में अपनी सेवा और प्रोजेक्ट पूरे किए।

पिछले 10 महीनों में भारत में 15 राज्यों में काम करने वाली एनजीओ में प्लेस किए गए ये अमेरिका के 19 फैलो तथा भारत के 8 फैलो ने ऐसे समाधान निर्मित करने के लिए अपने कौशल एवं संसाधनों का योगदान दिया जो पुनरावृत्तियोग्य स्केलेबल एवं सतत हों।

क्लिंटन फैलोज को बधाई देते हुए एआईएफ के कंट्री डायरेक्टर मैथ्यू जोसेफ ने कहा, जब भी एआईएफ क्लिंटन फैलोज भारत में फैलोशिप की यात्रा पूरी करते हैं, तब हमें बहुत खुशी मिलती है। टीमवर्क, ढ़ता एवं विनम्रता जैसे मूल्यों द्वारा वो सेवा करने के दौरान उनके सामने आई चुनौतियों को संबोधित करते हैं और अंतत: अपने संस्थानों में सकारात्मक एवं दीर्घकालिक परिवर्तन लाने में सफल होते हैं। इसके द्वारा एआईएफ क्लिंटन फैलोशिप फॉर सर्विस इन इंडिया दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सेवा-आधारित नेतृत्वकर्ता कार्यक्रमों में से एक बन गया है।

2001 में गुजरात में आए भूकंप के बाद पुनर्वास में सहयोग करने वाले फैलोज के पहले बैच से लेकर एआईएफ क्लिंटन फैलोशिप प्रोग्राम 452 फैलोज की सेवाएं 23 राज्यों में 202 एनजीओ और सामाजिक उद्यमों के साथ सुनिश्चित चुका है तथा यह भारत में सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए समर्पित सामूहिक बल एवं नियोजित नेटवर्क का प्रतिनिधित्व करता है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending