Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

एनआईए को कश्मीरी व्यवसायी से 10 दिनों तक पूछताछ की अनुमति

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)| नई दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को आतंकवाद और पथराव जैसी गतिविधियों के वित्त पोषण के लिए पाकिस्तान से धन लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए कश्मीरी व्यवसायी जहूर वटाली से 28 अगस्त तक पूछताछ की अनुमति दे दी। बंद कमरे की कार्यवाही में जिला न्यायाधीश पूनम बाम्बा ने एनआईए को वटाली को 10 दिनों की हिरासत में रखने का आदेश दिया। उसे गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था।

एजेंसी ने जुलाई में सात अलगाववादियों को पाकिस्तान के वित्त पोषण से घाटी में अशांति फैलाने के मामले में गिरफ्तार किया था।

एनआईए ने कहा कि वटाली कश्मीर के राजनेताओं के अलावा पाकिस्तानी नेताओं और साथ ही अलगाववादियों से अपने संबंधों के लिए जाना जाता है।

सूत्रों ने कहा कि वटाली करीब दो महीने से एनआईए की जांच के घेरे में है और उसे गिरफ्तारी से पहले दिल्ली स्थित एजेंसी के मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

Continue Reading

नेशनल

दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में आए दिन वायु प्रदूषण एक भयानक रूप लेता जा रहा है। दिल्ली में पिछले 25 दिनों से प्रदूषण का स्तर लोगों के लिए जहरीला साबित हो रहा है. हालात यह है कि अब सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. सांस की बीमारी परेशान लोगों के लिए तो यह स्थिति जानलेवा साबित हो रहा है. डॉक्टर स्मॉग के असर को कम करने के लिए लोगों को मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन हर समय मास्क पहनना भी स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है.

AQI लेवल दिल्ली के इलाकों का

अलीपुर 307

आनंद विहार 328

अशोक विहार 312

आया नगर 491 286

बवाना 338

चांदनी चौक 249

द्वारका सेक्टर 8 332

आईटीओ 314

जहांगीरपुरी 330

लोधी रोड 255

मुंडका 365

नजफगढ़ 301

नरेला 267

नेहरू नगर 331

आर के पुरम 307

रोहिणी 322

शादीपुर 377

सोनिया विहार 312

वजीरपुर 330

Continue Reading

Trending