Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवार्डस में कैमिला कैबेलो की धूम

Published

on

Loading

न्यूयॉर्क, 21 अगस्त (आईएएनएस)| एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स में अमेरिकी-क्यूबाई गायिका व गीतकार कैमिला कैबेलो की धूम रही। उन्होंने ‘मून मैन ट्रॉफीज फॉर आर्टिस्ट ऑफ द ईयर’ और ‘वीडियो ऑफ द ईयर’ अवार्ड्स अपने नाम किया, जबकि जेनिफर लोपेज ने प्रतिष्ठित ‘माइकल जैक्सन वैनगार्ड अवार्ड फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट’ जीता।

वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, रेडियो सिटी म्यूजिक हॉल में आयोजित पुरस्कार समारोह में कैबेलो को गीत ‘हवाना’ के लिए प्रतिष्ठित गायिका मैडोना के हाथों पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कैबैलो ने मैडोना के प्रति आदर-भाव का इजहार करते हुए कहा, मेरे हाथ सच में कांप रहे हैं। मैं इस यादगार पल को कभी नहीं भूल सकती। मैडोना मैं आपसे बहुत-बहुत प्यार करती हूं। मैंने आपके हर एकल संगीत वीडियो को देखा है, मैंने आपकी हर सिंगल डॉक्युमेंट्री देखी है और आपने मुझे बहुत-बहुत ज्यादा प्रेरित किया है।

वेबसाइट ‘हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम’ के मुताबिक, मैडोना ने दिवंगत गायिका अरीथा फ्रैंकलिन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह उनकी वजह से ही आज सफल हैं।

वर्ष का सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार रैपर पोस्ट मोलेन के गीत ‘रॉकस्टार’, को मिला, इस गीत में 21 सावेज भी हैं। जबकि कार्डी बी ने सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार का पुरस्कार अपने नाम किया। सर्वश्रेष्ठ सहयोग श्रेणी में लोपेज को ‘डिनोरे’ गीत के लिए पुरस्कार मिला, जिसमें डीजे खालिद और कार्डी बी भी हैं।

दिवंगत स्वीडिश संगीतकार अवीची को रीटा ओरा के साथ बनाए गए ‘लोनली टूगेदर’ गीत के लिए यहां सोमवार को सर्वश्रेष्ठ नृत्य गीत का एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड मरणोपरांत दिया गया, जबकि गायिका एरियाान ग्रांडे के गीत ‘नो टियर्स लेफ्ट टू क्राइ’ ने सर्वश्रेष्ठ पॉप वीडियो और निकी मिनाज के ‘चुन-ली’ ने सर्वश्रेष्ठ हिप हॉप वीडियो का पुरस्कार जीता।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending