Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

एस्सेल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स को आंध्रप्रदेश में 3 वेस्ट से एनर्जी परियोजनाएं मिलीं

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)| एस्सेल समूह के उद्यम एस्सेल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (ईआईएल) ने आंध्र प्रदेश के कडप्पा, अनंतपुर और टी. पी गुडेम शहरों में तीन वेस्ट से एनर्जी (डब्ल्यूटीई) परियोजनाएं हासिल की हैं।

ईआईएल ने हिताची जोसेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को इन परियोजनाओं की डिलीवरी के लिए अनुबंधित किया है। यह अनुबंध हिताची जोसेन कॉपोर्रेशन समूह की एक कंपनी हिताची जोसेन इंडिया जो एक अग्रणी डब्ल्यूटीई प्लांट्स इंजीनियरिंग मेजर और एस्सेल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड के स्वामित्व वाली और स्पेशल परपज कंपनी के बीच निष्पादित किया गया है।

एनवायरमेंट एंड वॉटर ईपीसी एस्सेल इन्फ्रा ने कहा, हमें इन परियोजनाओं को हासिल करने का गर्व है जो सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत हैं। हिताची जोसेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जो वेस्ट से एनर्जी तकनीक की अग्रणी कंपनी है, के सहयोग से इस अत्याधुनिक संयंत्र को डिलीवर करना सुनिश्चित हो पाएगा।

हिताची जोसेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हिदेकी होरीउची ने कहा, हमें इस बात की प्रसन्नता है कि एस्सेल इन्फ्रा ने इन नई परियोजनाओं के लिए हम पर विश्वास किया है और हमारे द्वारा स्थापित सतत समाधानों की सूची में इन्हें संदर्भित करने का सम्मान प्रदान किया है।

इन प्रत्येक संयंत्रों में एक आर-ग्रेट प्रकार का वेस्ट कम्बसर और ़फ्लू गैस ट्रीटमेंट सिस्टम जिसकी 330 टन की प्रसंस्करण और लगभग 6000 किलोवाट बिजली उत्पादन की क्षमता होगी।

इससे पहले ईआईएल और हिताची जोसेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने साथ मिलकर मध्यप्रदेश के जबलपुर में अपशिष्ट से ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया था।

वर्ष 2019 तक इन चारों डब्ल्यूटीई संयंत्रों की कुल क्षमता 0.57 मिलियन टन प्रतिवर्ष पहुंचने की संभावना है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending