मुख्य समाचार
ओआरओपी पर सरकार का रुख साफ नहीं : पूर्व सैनिक
नई दिल्ली। ‘वन रैंक वन पेंशन’ (ओआरओपी) योजना तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग कर रहे पूर्व सैनिकों ने गुरुवार को कहा कि वे सरकार से बात नहीं कर सकते, क्योंकि सरकार असमंजस की स्थिति में है। सरकार की तरफ से कोई साफ बात नहीं हो रही है। गुरुवार को पूर्व सैनिकों का आंदोलन 81वें दिन में प्रवेश कर गया। दिल्ली के जंतर मंतर पर 13 पूर्व सैनिकों की भूख हड़ताल जारी है। देश के अन्य 60 शहरों-कस्बों में भी क्रमिक अनशन का क्रम जारी है।
सेवानिवृत्त कर्नल अनिल कौल ने धरनास्थल जंतर-मंतर पर कहा, “हम कैसे बातचीत कर सकते हैं, जब सरकार कह ही नहीं रही है कि उसकी क्या पेश करने की इच्छा है?” ग्रुप कैप्टन वीके गांधी (सेवानिवृत्त) ने कहा, “सरकार की ओर से एक तरह का बयान नहीं आ रहा है। एक व्यक्ति कुछ कह रहा है और दूसरा कुछ और कह रहा है।” गांधी और कौल दोनों ने इस बात से इनकार किया है कि वन रैंक वन पेंशन मुद्दे को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों और कनिष्ठ कमीशंड अधिकारियों के बीच मतभेद हैं। दोनों ने जोर दिया कि सेवानिवृत्त सैनिक कोई विशेष मांग नहीं कर रहे हैं और पेंशन के नाम पर किसी अप्रत्याशित लाभ की पेशकश नहीं की गई है।
कौल ने कहा, “हम तीन फीसदी वृद्धि की मांग किसी इंक्रीमेंट के लिए नहीं कर रहे हैं। इसका मकसद पेंशन में बराबरी लाना है। इंक्रीमेंट जैसी कोई बात नहीं है।” उन्होंने कहा, “हम पेंशन की आवधिक समीक्षा की मांग कर रहे हैं, ताकि संसद द्वारा स्वीकार की गई वन रैंक वन पेंशन की परिभाषा का किसी भी स्तर पर एक अक्षर का भी उल्लंघन न हो।” गांधी ने कहा, “हम वन रैंक वन पेंशन मांग रहे हैं न कि वन रैंक टू पेंशन या थ्री पेंशन।” वार्षिक आधार पर पुनरीक्षण की मांग इसीलिए है कि यह वन रैंक वन पेंशन ही बना रहे। अगर हर साल पुनरीक्षण नहीं हुआ तो फिर यह वन रैंक वन पेंशन नहीं रह जाएगा।
कौल ने कहा, “सरकार अपनी पेशकश रखती है। हम अपनी मांग रखते हैं। लेकिन कुछ भी साफ नहीं है। एक मध्यस्थ एक पेशकश करता है तो दूसरा आकर कोई और पेशकश कर जाता है। हमने जितने साफ तरीके से अपनी मांग रखी है उसे देखते हुए सरकार को अपनी पेशकश को तैयार कर लेना चाहिए था।” गांधी ने कहा, “छह से सात मध्यस्थ हमसे बात कर रहे हैं। वे रियायत पाने के लिए अलग-अलग लोगों को भेज रहे हैं। लेकिन कुछ भी ठोस रूप में नहीं है।”
पूर्व सैनिकों ने कहा कि सरकार अगर ओआरओपी को एकतरफा लागू करती है तो वे देखेंगे कि यह उनकी मांग के अनुरूप है या नहीं। अगर नहीं हुआ तो आंदोलन जारी रखेंगे। पूर्व सैनिकों का कहना है कि सरकारी खजाने पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ने की बात भी समझ में नहीं आती। इस बारे में हम जब भी हिसाब किताब जानना चाहते हैं तो सरकारी मध्यस्थ कुछ भी नहीं बता पाते। पूर्व सैनिकों ने पूछा कि अगर भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व सैनिकों में से किसी को कुछ हुआ तो क्या सरकार इसकी जिम्मेदारी लेगी? इस बीच भूख हड़ताल की वजह से अस्पताल ले जाए जाने वाले पूर्व सैनिक पुष्पेंद्र सिंह की हालत संभलने के बाद बुधवार को वापस जंतर-मंतर आ चुके हैं।
आध्यात्म
महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई
लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।
महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना…
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म1 day ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी