खेल-कूद
ओडिशा तैयार करेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खेल शहर
भुवनेश्वर, 10 जुलाई (आईएएनएस)| एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 22वें संस्करण की अभूतपूर्व रूप से सफल मेजबानी के बाद ओडिशा सरकार ने प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिए कलिंगा अतंर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स सिटी के निर्माण की घोषणा की है। नवीन पटनायक की बीजू जनता दल (बीजद) सरकार ने कहा है कि आने वाले वर्षो में उनकी सरकार इस स्पोर्ट्स सिटी को विकसित करने पर जोर देगी।
एशियाई चैम्पियनशिप के समापन समारोह पर रविवार को कलिंगा स्टेडियम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, स्पोर्ट्स सिटी हमें राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों जैसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी हासिल करने में मदद करेगी।
राज्य के अन्य हिस्सों में भी उच्च स्तरीय खेल अवसंरचना के निर्माण पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कटक, बेरहमपुर, सम्बलपुर और राउरकेला में विश्व स्तरीय सुविधा युक्त चार सैटेलाइट स्टेडियम बनाने की घोषणा की है।
ओडिशा को खेल राजधानी बनाने की बात कहते हुए पटनायक ने कहा, हमने यह टूर्नामेंट शानदार तरीके से आयोजित किया। इससे खिलाड़ियों को, खासकर ओडिशा के खिलाड़ियों को फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार ने प्रदेश में कलिंगा परफॉर्मेस सेंटर के लिए अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के साथ करार किया है, जो भारत में इस तरीके का पहला करार है।
ओडिशा सरकार ने रविवार को संपन्न हुए एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को 10 लाख रुपये नकद, रजत पदक जीतने वाले को 7.5 लाख रुपये और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
ओडिशा के खेल मंत्री चंद्रसारथी बेहरा ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को यह पुरस्कार राशि सोमवार को एक विशेष समारोह आयोजित कर दी जाएगी।
खेल-कूद
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
पटना। बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने महज 13 साल की उम्र में इतिहास रच दिया है। वैभव को आईपीएल मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। 13 साल 243 दिन की उम्र में वैभव आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स उन्हें अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिखाई। राजस्थान ने 1.1 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा।
वैभव ने हाल ही में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा जब वह अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज (13 वर्ष, 288 दिन) बने। उन्होंने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ भारत अंडर-19 के लिए खेले गए यूथ टेस्ट में 62 गेंदों पर 104 रन बनाए। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 58 गेंदों पर शतक बनाया। यह किसी भारतीय का सबसे तेज यूथ टेस्ट शतक और दुनिया में दूसरा सबसे तेज शतक था।
वैभव एक बेहतरीन खिलाड़ी है और उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 आईपीएल में वह जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे। वैभव की बात करें तो वह बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं। महज 13 साल के बेटे के करोड़पति बनने के बाद उनके पिता भावुक नजर आ रहे हैं।
एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने कहा कि अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया। अपनी खेती तक की जमीन बेच दी ताकि वैभव क्रिकेट खेल सके और अपना करियर बना सके। वैभव के बारे में बात करते हुए पिता ने बताया कि उसे हमेशा से क्रिकेट में रूचि थी और वह महज 5 साल का था, तब से क्रिकेट खेल रहा है। वैभव को उनके पिता ने ही घर में नेट प्रैक्टिस करवाई, जिसके बागद समस्तीपुर क्रिकेट एकेडमी भेजा। उनके पिता ने बेटे की कामयाबी के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी का भी शुक्रिया किया।
-
लाइफ स्टाइल14 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव
-
ऑफ़बीट2 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
राजनीति3 days ago
मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक, आज तय होगा महाराष्ट्र का नया सीएम
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
प्रयागराज महाकुम्भ में बिखरी सनातन की छटा, महाकुम्भ क्षेत्र तीन संन्यासी अखाड़ों की धर्म ध्वजा हुई स्थापित
-
मनोरंजन2 days ago
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो