IANS News
कढ़ाई क्षेत्र के श्रमिकों के लिए अनूठा वेलनेस प्रोग्राम
गुरुग्राम, 23 मार्च (आईएएनएस)| कढ़ाई क्षेत्र के श्रमिकों के लिए अनूठा वेलनेस प्रोग्राम शुरू किया गया है।
ऐसे समय में जब परिधान और वस्त्र उद्योग कठोर प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहा है तो ऐसे में फोकस बिंदु हमेशा दक्षता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी को बेहतर बनाने पर होना चाहिए। एम्बीक वेलनेस मॉड्यूल उस दिशा में एक कदम है।
गुरुग्राम के सेक्टर 37बी में स्थित एम्बीक टेक्नोवेशंस द्वारा कढ़ाई क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के समग्र विकास के लिए अनूठे वेलनेस प्रोग्राम की पहल की गई है जिसके तहत श्रमिकों के स्वास्थ्य, दक्षता एवं प्रौद्योगिकी अपनाने पर जोर दिया गया है।
इस मौके पर कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा, ईएमबीक्यू ने इस उद्योग में एक अद्वितीय पेशकश की है, जो कि किसी भी मौजूदा संस्थान द्वारा अभी तक कार्यक्रमों की पेशकश नहीं की गई है। अगर हमें अपना उद्योग बढ़ाना है, तो हमें प्रशिक्षण और विकास में निवेश करना होगा।
एम्बीक के सह-संस्थापक विकास कपूर ने कहा, हमारी दृष्टि तकनीकी और प्रबंधन शिक्षा के माध्यम से इनके अंतराल को दूर करके, परिधान उद्योग को ज्ञान की शक्ति के साथ सशक्त बनाना है, जिसे अभी तक कढ़ाई वाले क्षेत्र में उपेक्षित किया गया है।
भारत में कृषि के बाद, वस्त्र उद्योग सबसे बड़ा रोजगार प्रदाता है, हालांकि यह क्षेत्र अपने दक्षिण-पूर्वी एशियाई पड़ोसियों की कड़ी प्रतियोगिताओं का सामना कर रहा है, लेकिन कढ़ाई का क्षेत्र अभी भी भारत की विशेषता है। इस क्षेत्र को नई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जो तकनीकी रूप से कमजोर और मंद कर्मचारियों की वजह से है। इन खामियों को दूर करने के लिए नए तरीकों को लाने की एक सख्त आवश्यकता है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म16 mins ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल7 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद8 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद5 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार