Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कश्मीर में स्कूल जलाना दुर्भाग्यपूर्ण : महबूबा

Published

on

Loading

mahbuba-mufti-616x330

                                mahbuba-mufti

जम्मू | जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने यहां सोमवार को कश्मीर घाटी में स्कूलों को जलाए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। जम्मू में नागरिक सचिवालय के उद्घाटन के इतर उन्होंने कहा, “स्कूलों को जलाने वाले कुछ बदमाशों को सरकार ने पहले ही हिरासत में ले लिया है। मैं उम्मीद करती हूं कि अगले एक सप्ताह में हमलोगों के लिए अच्छी खबरें होनी चाहिए।”

विगत चार महीने से घाटी में अशांति के विभिन्न स्थानों पर करीब 30 स्कूल जलाए जा चुके हैं।

पाकिस्तान से लगी सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “पड़ोसी नहीं बदला जा सकता है और भारत तथा पाकिस्तान दोनों को साथ रहना है। मुझे उम्मीद है कि सीमा पर गोलीबारी थम जाएगी और संघर्ष विराम बहाल होगा।”

जम्मू शहर के केंद्र में स्थित कड़े पहरे वाले नागरिक सचिवालय भवन परिसर में महबूबा ने एक गारद का निरीक्षण भी किया।

दरबार का स्थानान्तरण साल में दो बार होता है जिसमें शीत काल (नवम्बर से अप्रैल तक) में सचिवालय शीतकालीन राजधानी जम्मू में रहता है। ग्रीष्म काल (मई से अक्टूबर तक) में कश्मीर घाटी लौट जाता है। यह प्रथा राज्य में डोगरा शासक महाराजा रणबीर सिंह काल से चली आ रही है, जिन्होंने साल 1872 में यह प्रथा शुरू की थी।

गत 27 अक्टूबर को ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में कार्यालय बंद हो गए थे।

घाटी में अशांति के कारण श्रीनगर में सरकार के कामकाज बाधित हुए थे।

उत्तर प्रदेश

झारखंड से चुनावी दौरे का आगाज करेंगे सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के साथ ही झारखंड व महाराष्ट्र में भी काफी डिमांड है। सीएम योगी मंगलवार से चुनावी दौरे पर उतरेंगे। पहले दिन वे झारखंड के चुनावी दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी की पहली जनसभा कोडरमा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी के लिए होगी। वे यहां तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। तीसरी जनसभा में सीएम योगी चार प्रत्याशियों के लिए एक साथ वोट मांगेंगे।

सीएम योगी की कोडरमा में होगी पहली जनसभा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा मंगलवार को कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में होगी। यहां से भाजपा उम्मीदवार डॉ. नीरा यादव के पक्ष में सीएम योगी चंद्रावती स्कूल ग्राउंड, डोमचांच में वोट मांगेंगे। सीएम योगी की दूसरी जनसभा बरकागांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार के लिए होगी। भाजपा ने यहां से रोशन लाल चौधरी को टिकट दिया है।

तीसरी जनसभा में चार प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट

सीएम योगी की तीसरी जनसभा आमबागान ग्राउंड जमशेदपुर में होगी। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू, जमेशदपुर पश्चिमी से प्रत्याशी सरयू रॉय, पोटका से उम्मीदवार मीरा मुंडा और जुगसलाई से उम्मीदवार रामचंद्र सहिस के पक्ष में वोट मांगकर कमल पर बटन दबाने की अपील करेंगे।

Continue Reading

Trending