Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

काम प्राथमिकता, लेकिन परिवार बेहद जरूरी : करीना कपूर खान

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। अपने करियर की शुरुआत में ही ‘चमेली’ जैसी फिल्म करने वाली, जीरो-साइज को लेकर चर्चा में रहने वाली, चैट शोज में बेबाकी से अपनी बात रखने वाली और गर्भावस्था के अंतिम समय तक काम करने वाली अभिनेत्री करीना कपूर खान ने पेशेवर हो या निजी जिंदगी, अपने फैसले खुद लिए हैं।

अब जब वह मां बन चुकी हैं, उनका कहना है कि काम उनकी प्राथमिकता है, लेकिन उनके लिए परिवार भी बेहद जरूरी है।

उनके बेटे तैमूर अली खान की यह पहली दिवाली है। इसे देखते हुए उनसे ‘वीरे दी वेडिंग’ के शूटिंग शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाने के बारे में पूछे जाने पर करीना ने एक साक्षात्कार में आईएएनएस से कहा, हम दिवाली से कुछ दिनों पहले अपना दिल्ली का शेड्यूल पूरा कर लेंगे, इसलिए मैं अपने परिवार के साथ समय बिताऊंगी। मेरे लिए काम प्राथमिकता है, लेकिन परिवार भी बहुत जरूरी है।

करीना ने पिछले वर्ष दिसंबर में बेटे तैमूर को जन्म दिया था।

अभिनेत्री का कहना है कि उनके बेटे तैमूर को परिवार का साथ बहुत पसंद है।

लैक्मे ब्रांड एंबेसडर ने कहा, मुझे यकीन है कि उसे इस दौरान परिवार का साथ भाएगा। मैं त्योहार के लिए उसके लिए उपहार और अन्य चीजें लाने के अलावा, उसे बेहद खूबसूरत पारंपरिक परिधान पहनाऊंगी।

उन्होंने कहा, वह मीठे का भी शौकीन है। इसलिए मुझे यकीन है कि वह त्योहार की कई विशेष खानपान की चीजों का आनंद लेगा।

त्योहार में मिठाइयां और लजीज पकावान जी भरकर खाए जाते हैं। ऐसे में अतिरिक्त कैलोरी से निपटने की क्या योजना है?

इस पर उन्होंने कहा, हम सभी खाने-पीने के शौकीन हैं इसलिए मैं सब कुछ खाती हूं और उनका आनंद लेती हूं, लेकिन इसके साथ ही मैं वर्कआउट करना नहीं भूलती। मैं भरपूर पानी पीती हूं और खाने में संयम बरतती हूं। मुझे लगता है कि बदलते समय के साथ हर कोई जागरूक हो गया है और हमारे अंदर एक जिम्मेदारी की भावना पैदा हो गई है।

‘जब वी मेट’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘तलाश : द हंट बिगिन्स..’, ‘युवा’, ‘ओमकारा’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी कई सफल फिल्मों के जरिए अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकीं करीना को बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेिंत्रयों में से एक माना जाता है।

त्योहारों के मौसम में मेकअप और स्किनकेयर के बारे में उन्होंने कहा, त्योहार के दौरान मौसम काफी अलग होता है, जब मौसम में गर्मी और नमी होती है, लेकिन साथ ही यह शुष्क भी होता है। इसलिए अपनी त्वचा की देखभाल कर रही हूं और इसे मॉयश्चराइज कर रही हूं जो बेहद जरूरी है।

मेकअप के बारे में करीना ने कहा कि उन्हें सादगी भरा मेकअप पसंद है। हालांकि उन्होंने साथ ही बताया कि उन्हें डार्क स्मोकी आई मेकअप पसंद है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

योगी को यूपी का साथ, 9 में जीतीं सीटें सात

Published

on

Loading

लखनऊ |  योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की। उत्तर प्रदेश की जनता ने एक बार फिर बता दिया कि उन्हें योगी आदित्यनाथ का ही साथ पसंद है। प्रदेश में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में सात पर एनडीए ने जीत दर्ज की। इसमें से छह पर भारतीय जनता पार्टी और एक सीट पर एनडीए गठबंधन (रालोद) ने जीत हासिल की। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के हिस्से की कुंदरकी व कटेहरी सीट भी जीत ली। इन दोनों सीटों पर नया इतिहास लिखा गया।

पांच दिन में योगी आदित्यनाथ ने किए थे 15 चुनावी कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी व रालोद प्रत्याशी के पक्ष में पांच दिन में 15 चुनावी कार्यक्रम किए। सीएम योगी ने फूलपुर, मझवा, खैर व कटेहरी में दो-दो रैली की। गाजियाबाद में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक रैली व एक रोड शो कर कमल को फिर से खिलाने की अपील की, जिस पर जनता ने मुहर लगाया। वहीं कुंदरकी व मीरापुर में भी सीएम की रैली हुई। इसका असर यह हुआ कि कुंदरकी में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की।

कटेहरी में तीन दशक बाद कमल का कमाल, 34514 वोट से दर्ज की जीत

कटेहरी में लगभग तीन दशक से अधिक समय से इस सीट पर भाजपा को जीत नहीं मिल पा रही थी, लेकिन इस बार उपचुनाव में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कटेहरी में भी कमल ने कमाल कर दिखाया। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने तीन दशक बाद यहां कमल खिलाया। धर्मराज निषाद ने न सिर्फ सपा से यह सीट छीनी, बल्कि सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को 34514 के बड़े अंतर से हराया।

कुंदरकी में भी खिला कमल, योगी को मिला जनता का साथ

2022 विधानसभा चुनाव में कुंदरकी में समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी। इस सीट पर भी विधायक के सांसद चुने जाने के कारण यहां उपचुनाव हुआ। इस सीट पर भी काफी समय से समाजवादी पार्टी का कब्जा था, लेकिन 2024 में हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह सीट भाजपा के खाते में गई। योगी के आह्वान पर जनता ने यहां से सपा को चारों खाने चित कर दिया। यहां के भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर ने सपा के मो. रिजवान को काफी बड़े अंतर से पराजित किया।

मझवा, फूलपुर, गाजियाबाद, खैर व मीरापुर में भी योगी-योगी

मझवा, फूलपुर, गाजियाबाद, खैर के साथ ही मीरापुर में भी रैलियों से चल रही योगी-य़ोगी की गूंज शनिवार को जीत के बाद और तेज होती गई। मीरापुर में रालोद व अन्य सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की। मझवा में विनोद बिंद, फूलपुर से प्रवीण पटेल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, खैर से अनूप प्रधान वाल्मीकि व मीरापुर से चंदन चौहान के सांसद चुने जाने के उपरांत यहां उपचुनाव कराए गए। इन सीटों को बरकरार रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अन्य सीटों पर जीत हासिल की।

सपा के घर करहल के साथ सीसामऊ में जीत का अंतर भी हुआ कम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेहनत का ही प्रतिफल है कि समाजवादी पार्टी के घर करहल में भी सपा की जीत का अंतर काफी कम हुआ। 2022 आमचुनाव में सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव ने यहां 67504 वोटों से जीत हासिल की थी, जो 2024 उपचुनाव में घटकर महज 14725 वोट पहुंच गई। तेज प्रताप यादव को यहां से 104304 वोट मिले। भाजपा के अनुजेश यादव ने 89579 वोट प्राप्त किया। वहीं सीसामऊ में 2022 में सपा के इरफान सोलंकी ने 12266 वोटों से जीत हासिल की। उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने 69714 वोट पाकर 8564 वोट से जीत दर्ज की। यहां से भाजपा के सुरेश अवस्थी को 61150 वोट मिले।

सात सीटों पर जीत व अंतर

कुंदरकी- रामवीर सिंह ठाकुर
गाजियाबाद- संजीव शर्मा- 96946 (69351 से जीत)
फूलपुर- दीपक पटेल- 78289 (11305 से जीत)
मझवां- सुचिस्मिता मौर्या- 77737 (4922 से जीत)
कटेहरी- धर्मराज निषाद- 104091 (34514 से जीत)
खैर- सुरेंद्र दिलेर – 100181 (38393 से जीत)
मीरापुर- मिथिलेश पाल (रालोद)- 84304 (30796 से जीत

Continue Reading

Trending