Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

काम से मिलती है लोकप्रियता : बोमन ईरानी

Published

on

Loading

बॉलीवुड के प्रियतम अभिनेता बोमन ईरानी का कहना है कि सोशल मीडिया की उपस्थिति महत्वपूर्ण तो है लेकिन यह कलाकार के लिए लोकप्रिय होने का मापदंड नहीं है। बोमन के ट्विटर पर 2,300,000 से भी अधिक फॉलोअर हैं और फेसबुक पर तकरीबन 42,000 लोग उनके प्रशंसक हैं। 55 वर्षीय अभिनेता ने मुंबई से फोन पर  कहा, “वास्तव में मेरा मानना है कि लोकप्रियता किसी के काम से मिलती है। लोकप्रिय होने के लिए मुझे कभी भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की जरूरत महसूस नहीं हुई। अगर ऐसा होता तो मैं मौजूदा समय की तुलना में ऑनलाइन पोस्ट करने में और अधिक नियमित रहता।”

बोमन ईरानी ने अपने नेटवर्किं ग कौशल के बारे खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा, “मैं अपने हर कदम के बारे में नहीं लिखता हूं। यहां (सोशल मीडिया) पर जुड़े रहना कोई मजबूरी नहीं है और मैं इसे ड्यूटी के रूप में नहीं मानता हूं। मैं तभी ट्वीट करता हूं जब मेरी इच्छा होती है और जब मैं चाहता हूं।”

बोमन सोशल नेटवर्किं ग साइट का उपयोग केवल अपनी फिल्मों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए ही नहीं करते हैं बल्कि अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के भी कुछ पल वह अपने प्रशंसकों से साझा करते हैं। इसके अलावा वह अपनी फोटोग्राफी कौशल की झलकियां भी अपने प्रशंसकों से साझा करते हैं।

कटाक्ष से दूर रहने वाले बोमन ने कहा, “कटाक्ष मेरे लिए नहीं बना है। लोग बीच की लाइनों को नहीं पढ़ते हैं।”

‘मैं हूं ना’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘खोसला का घोसला’ और ‘थ्री ईडियट’ जैसी फिल्मों में बोमन की हास्य प्रतिभा को हिंदी फिल्म दर्शकों ने खूब सराहा है।

सोशल मीडिया पर ‘बाधाओं’ से सामना होने के सवाल पर बोमन ने कहा, “सामान्य तौर पर लोग मेरे प्रति विनम्र ही रहते हैं। वे मेरे से कभी भी बुरा बर्ताव नहीं करते। मुझे भी ‘बकवास पिक्चर’ अथवा ‘आप इससे भी अच्छा कर सकते थे’ जैसी प्रतिक्रियाएं मिलती हैं, इसलिए मैं सुनता हूं। मुझे उनसे समहत तो होना नहीं है। लेकिन मैं प्रतिक्रियाओं को गंभीरता से लेता हूं।”

बोमन द्वारा सुझाए गए सही ट्वीट करने के तरीके :

– स्पष्टवादी और अन्य लोगों से अलग बनो।

– ऐसा लिखो, जिससे आपकी राय लोगों के लिए मूल्यवान बने।

-अपने ट्वीट को सच्चा घुमाव दें।

-प्रत्यक्ष चीजों को कभी भी न लिखें।

-सुनिश्चित करें कि आपने शब्दों का उचित प्रयोग किया है।

Continue Reading

नेशनल

5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे

Published

on

Loading

मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।

बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी  1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।

Continue Reading

Trending