Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

किम व ट्रंप के बीच वार्ता की तैयारियों के लिए प्योंगयांग पहुंचे पोम्पियो

Published

on

Loading

प्योंगयांग, 9 मई (आईएएनएस)| अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो बुधवार को उत्तर कोरिया पहुंचे। पोम्पियो उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच ऐतिहासिक वार्ता की तैयारियों के लिए यहां पहुंचे हैं, साथ ही तीन अमेरिकी कैदियों की संभावित रिहाई के कयास भी लगाए जा रहे हैं।

समाचाए एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान, चीन और दक्षिण कोरिया के बीच पहले त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन के वक्त पोम्पियो यहां पहुंचे हैं। इन तीनों देशों ने हाल ही में प्योंगयांग और सियोल द्वारा पूर्ण रूप से कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त करने और लंबी अवधि तक शांति कायम रखने के लिए किए गए समझौते का पक्ष लिया है।

इस औचक दौरे से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि उन्हें आशा है कि ‘उत्तर कोरिया सही काम करेगा और देश में कैद तीन अमरिकियों को रिहा करेगा।’

बीबीसी ने पोम्पियो के हवाले से कहा, हम पिछले 17 महीनों से कैदियों को रिहा करने के बारे में कह रहे हैं।

इससे पहले दक्षिण कोरिया ने बुधवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि उत्तर कोरिया के दौरे पर गए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो प्योंगयांग में बंदी बनाकर रखे गए तीनों अमेरिकी नागरिकों को साथ लेकर लौटेंगे।

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति कार्यालय के एक प्रवक्ता ने योनहाप न्यूज एजेंसी को बताया, हमें उम्मीद है कि वे कैदियों को अपने साथ लेकर लौटेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम के बीच होने वाली आगामी बैठक की विस्तृत जानकारी का अभी खुलासा नहीं किया गया है।

उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान पत्रकारों को बताया कि वह उत्तर कोरियाई प्रशासन से हिरासत में रखे गए तीनों अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के बारे में बात करेंगे। इन तीनों नागरिकों किम डोंग चुल (64), किम सांग डुक (58) और किम हाक सोंग (करीब 60) का जन्म दक्षिण कोरिया में हुआ था लेकिन उन्होंने बाद में अमेरिकी नागरिकता हासिल कर ली थी।

पिछले सप्ताह ट्रंप ने कहा था कि उत्तर कोरियाई नेता के साथ उनकी मुलाकात की तारीख और स्थान को पहले ही तय किया जा चुका है। हालांकि, उन्होंने और कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending