Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

हेल्थ

कुपोषण संकट का उपाय तलाशेंगे 13 देशों के विशेषज्ञ

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)| दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया में ‘कुपोषण के दोगुने बोझ और भोजन की व्यवस्था में हुए बदलाव से जनस्वास्थ्य पर पड़ने वाले गंभीर परिणामों’ पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन बुधवार को नई दिल्ली में शुरू हुआ। इस सम्मेलन में 250 से ज्यादा भागीदार शामिल होंगे जिसमें 13 देशों के नीति निर्माता, कार्यकर्ता, शिक्षाविद, शोधकर्ता और मीडियाकर्मी हिस्सा लेंगे। नई दिल्ली में 28 से 30 मार्च तक होने वाले इस सम्मेलन में कुपोषण के नुकसान पर ही नहीं, बल्कि जरूरत से ज्यादा पोषण के नकारात्मक प्रभावों पर विचार-विमर्श करने के लिए मंच साझा करेंगे। आजकल की दुनिया में जरूरत से ज्यादा पोषण की जडें़ भी कुपोषण की तरह समान रूप से फैली है।

दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में कुपोषण का उच्चतम स्तर देखा जा रहा है। इस क्षेत्र में एक नई स्थिति की ओर तेजी से संक्रमण देखने को मिल रहा है, जिसकी परिभाषा कुपोषण के दोगुने बोझ के रूप में की जाती है, जहां कुपोषण में कमी से हुए लाभ का प्रभाव वजन के बढ़ने और बढ़ते मोटापे से कम या कमजोर हो जाता है।

कुपोषण से संबंधित इस मुद्दे समेत कई अन्य मसलों पर कई देशों जिसमें भारत, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अमेरिका, थाइलैंड, बांग्लादेश, इटली, दक्षिण अफ्रीका, मैक्सिको और स्विटजरलैंड शामिल होंगे, के प्रमुख वक्ता और सरकारी अधिकारी कार्यशालाओं, पूर्ण और विस्तृत सेशन, पैनल चर्चा, पोस्टर प्रजेंटेंशन और बैठकों के माध्यम से विचार-विमर्श करेंगे।

कुपोषण के साथ-साथ जरूरत से ज्यादा पोषण भी किसी राष्ट्र की समूची सेहत और उत्पादकता के लिए हानिकारक हो सकता है। पोषण से संबंधित ये दोनों ही स्थितियां संक्रामक बीमारियों, जैसे टीबी, मलेरिया, निमोनिया और डायरिया से लोगों के बीमार पड़ने और मरीजों की बड़ी संख्या में मौत के लिए जिम्मेदार होती हैं। इसी के साथ मोटापे से जुड़े गैर संक्रामक रोगों, जैसे डायबिटीज, डाइपरटेंशन, दिल के रोग और दौरों को भी रुग्णता और ऊंची मृत्युदर के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

दरअसल दक्षिण पूर्व एशिया के विश्व स्वास्थ्य संगठन से संबंधित सभी क्षेत्रों में गैर संक्रामक रोगों से होने वाली मृत्युदर काफी अधिक है (यहां गैर संक्रामक रोगों से 62 फीसदी मरीजों की मौत होती है। यहां इन गैर संक्रामंक रोगों से 85 लाख लोग प्रभावित हैं)। दक्षिण पूर्व एशिया संक्रामक रोगों से होने वाली मरीजों की मौत के मामले में अफ्रीका के बाद दूसरे नंबर पर है।

इस सम्मेलन का लक्ष्य कुपोषण या ज्यादा पोषण प्रसार संबंधी साक्ष्यों को एक-दूसरे से जोड़ना है। इसके अलावा इस सम्मेलन में पोषण और बीमारी, नीति और कार्यक्रम संबंधी प्रतिक्रियाओं पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन में भोजन और पोषण की नीति को फिर से आकार देने के सामुदायिक प्रयास को समर्थन या बढ़ावा देने के लिए नागरिक समाज को कार्वाई के लिए प्रेरित करने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन से विभिन्न क्षेत्रोंए जैसे संक्रामक और गैर संक्रामक बीमारियों, पोषण, पानी और स्वच्छता, आहार विज्ञान, खाद्य विज्ञान, कृषि, अर्थशास्त्र और पर्यावरण से जुड़े विभिन्न प्रोफेशनल्स में सहयोग भी बढ़ने की संभावना है।

पब्लिक हेल्थ रिसोर्स नेटवर्क की राष्ट्रीय संयोजक डॉ. वंदना प्रसाद ने कहा, कुपोषण और जरूरत से ज्यादा पोषण की समस्या का सामना दुनिया की आबादी का बहुत बड़ा वर्ग कर रहा है। इस मुद्दे पर देशों को आपस में सहयोग करने और एक साझा प्लटेफॉर्म पर एकत्र होने के लिए आगे आने की जरूरत है। साझा मंच पर आकर ही विभिन्न भागीदार कुपोषण के दोगुने बोझ से जन्मे जनस्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों का तत्काल समाधान कर सकते हैं। हमें कुपोषण को मिटाने और मोटापे और गैर संक्रामक रोगों से बचने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त मात्रा में कदम उठाने की जरूरत है।

नरोत्तम शेखसरिया फांउडेशन की उपाध्यक्ष लेनी चौधरी ने कहा, इस सम्मेलन में हम कुपोषण और जरूरत से ज्यादा पोषण के प्रसार के संबंध में मंथन करेंगे और मुख्य नीति निमार्ताओं को इस मामले में नवीतनम साक्ष्यों से अवगत कराने के तरीके तलाशेंगे। इसके अलावा पोषण और रोग के संबंधों, कुपोषण के स्वीकार न किए जाने वाले स्तर को बढ़ावा देने के कारकोंए उचित नीति और कार्यक्रम में आने वाली प्रतिक्रियाओं पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

इंटरनेशनल बेबी फूड एक्शन नेटवर्क-एशिया के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. अरुण गुप्ता ने कहा, इस सम्मेलन का लक्ष्य और प्रमुख उद्देश्य प्रभावी विकास का समर्थन करना और उन नीतियों और कार्यक्रमों को अमल में लाना है, जो बेहतर जनस्वास्थ्य, पोषण और संक्रामक और गैर संक्रामक रोगों पर नियंत्रण को बढ़ावा देता है।

Continue Reading

लाइफ स्टाइल

सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

Published

on

By

face dull in morning

Loading

नई दिल्ली। सुबह उठने के बाद अक्सर लोगों का चेहरा डल नजर आता है, तो आपको कुछ छोटे-छोटे उपाय करने चाहिए जिससे कि आपको इस प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सके। रात के समय अगर आप कुछ टिप्स को फॉलो करके सोते हैं, तो फिर सुबह आपकी स्किन काफी दमकती हुई नजर आएगी।

आपकी स्किन अगर ऑयली है, तो आप रात के समय चेहरा धोने के बाद एलोवेरा जेल से मसाज करके सोएं। इससे आपका चेहरा सुबह उठने पर काफी ग्लोइंग नजर आएगा।

मेकअप उतारकर सोएं

आप अगर मेकअप के साथ ही सो जाते हैं, तो इससे आपका चेहरा डल नजर आने लग जाता है। साथ ही रात के समय मेकअप में मौजूद केमिकल्स आपकी स्किन पर रिएक्ट भी कर सकते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि पिम्पल्स से बचाव के लिए मेकअप उतारकर सोएं।

रात को चेहरे पर सीटीएम जरूर करें

चेहरे को ग्लोइंग बनाने और डलनेस दूर करने के लिए सीटीएम रूटीन को फॉलो करें। इसके लिए रात को सोने से पहले आपको चेहरा क्लींजर से साफ करना है, फिर टोनिंग करने के बाद मॉश्चराइजर लगाना है।

चेहरे पर फेसमॉस्क लगाकर न सोएं

कई ऐसे प्रॉडक्ट होते हैं जिन पर लिखा होता है कि यह नाइट ग्लोइंग पैक की तरह काम करते हैं और आप इसे रात में लगाकर सो सकते हैं लेकिन हर किसी की स्किन पर यह प्रॉडक्ट सूट नहीं करते हैं, इसलिए रात को कोई भी फेसमास्क लगाकर न सोएं।

 

Continue Reading

Trending