अन्तर्राष्ट्रीय
कुशनर का विकिलीक्स संग संपर्क के आरोपों से इंकार
वाशिंगटन, 18 नवंबर (आईएएनएस)| व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार जारेद कुशनर ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में कथित रूसी हस्तक्षेप की जांच कर रहे कांग्रेस के जांचकर्ताओं से कहा कि उनका राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान विकिलीक्स से कोई संपर्क नहीं था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद कुशनर ने शुक्रवार को एक साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने इस मामले पर एकदम सही जवाब दिए हैं और साथ ही यह बताया कि उन्हें अभियान के दौरान ऐसे किसी भी व्यक्ति के बारे में नहीं पता है, जो विकिलीक्स के साथ संपर्क में था।
वहीं, शुक्रवार रात एक बयान में कुशनर के अटॉर्नी एबे लोवेल ने कहा कि समिति ने ‘अप्रत्याशित व शर्मिदा करने वाले सवाल’ पूछे थे।
उन्होंने कहा, कुशनर से पूछा गया कि क्या उनका विकिलीक्स, रोमानियाई हैकर गुसीफेर और डीसी लीक्स (अमेरिका के प्रसिद्ध हस्तियों के ईमेल लीक करने वाली वेबसाइट) के साथ संपर्क था। इस पर उन्होंने इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान उनका इनसे कोई संपर्क नहीं हुआ। मैंने देखा है कि उनके बयान सही थे और अभी भी हैं। स्वैच्छिक गवाही के छह घंटे में कुशनर ने उन सभी सवालों के जवाब दिए और यह दिखाया कि चुनाव अभियान और रूस के बीच किसी तरह की मिलीभगत नहीं थी।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत, समर्थकों ने लगाए USA-USA के नारे
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी। चुआव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे।
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 day ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद1 day ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म12 hours ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद1 day ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल