Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कृषि ऋण माफी की नीति नहीं बननी चाहिए : बिमल जालान

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गर्वनर बिमल जालान ने बुधवार को कहा कि कृषि ऋण ‘जरूरत के आधार पर’ केवल एक बार माफ किया जाना चाहिए और इसे नीति में नहीं बदलना चाहिए। जालान ने यहां थिंक टैंक थिंकर्स और पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा आयोजित ‘अर्थशास्त्र और प्रशासन’ कार्यक्रम के इतर कहा, कृषि ऋण माफी एक बार ठीक है, लेकिन आपको इसे नीति नहीं बनानी चाहिए। नहीं तो लोग ऋण लेकर उसका प्रयोग अन्य कामों के लिए करने लगेंगे। यह जरूरत पर आधारित होनी चाहिए।

इससे पहले आरबीआई के गर्वनर उर्जित पटेल और एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) की अध्यक्ष अरुधंती भट्टाचार्य ने किसानों की कर्जमाफी के खिलाफ कहा था कि इससे सरकारी खजाने पर असर पड़ेगा।

वहीं, कॉरपोरेट कंपनियों और बड़े कर्जदारों के पास फंसे हुए कर्जो (एनपीए) की वसूली के लिए बैंकों द्वारा लेनदारों के खिलाफ दिवालिया कार्रवाई शुरू करने के बारे में जालान ने कहा कि तेजी से वसूली के लिए जो-जो किया जा सकता है, किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, हमें तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए। जो भी किया जा सकता है, किया जाना चाहिए। हमने एनपीए पर कार्रवाई में पहले ही देर कर दी है। हमें इस पर समय रहते कार्रवाई करनी चाहिए।

जालान ने कहा कि बैंकों का भारी मात्रा में कर्जा फंसा हुआ है, जिसके कारण ऋण देने की गतिविधियां प्रभावित हुई हैं।

उन्होंने आगे कहा कि बेहतर विकास दर हासिल करने के लिए नीतियों को सरल बनाने की जरूरत है।

Continue Reading

नेशनल

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। RBI प्रवक्ता की ओर से ये जानकारी दी गई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। वो आज ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाएंगे। एसिडिटी की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आरबीआई के प्रवक्ता ने कहा भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर श्री शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत हुई और उन्हें निगरानी के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत ठीक है और अगले 2-3 घंटों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। चिंता की कोई बात नहीं है। जहां तक बात करें सीने में दर्द की तो यह कई कारणों से हो सकता है। सिर्फ हार्ट अटैक के कारण ही सीने में दर्द नहीं करता है।

सीने में दर्द उठने पर अक्सर लोग पेट में गैस या हार्ट अटैक मान लेते हैं.,लेकिन ऐसा जरूरी नहीं क्योंकि छाती में दर्द 5 दूसरी बीमारियों के संकेत भी हो सकते हैं। ऐसे में दर्द होने पर सबसे पहले डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

Continue Reading

Trending