Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

केंद्र ने अटारी में पाकिस्तानी रेलगाड़ी रोकी, 300 श्रद्धालु फंसे

Published

on

Loading

चंडीगढ़। तीर्थयात्रियों ले जाने के लिए पाकिस्तान की एक विशेष रेलगाड़ी को केंद्र सरकार द्वारा भारत में दाखिल होने की मंजूरी न देने के कारण देश के विभिन्न हिस्सों के लगभग 300 श्रद्धालु अमृतसर के निकट अटारी रेलवे स्टेशन पर फंसे हुए हैं। श्रद्धालुओं में अधिकांश सिख समुदाय से हैं। सिख साम्राज्य के संस्थापक महाराजा रणजीत सिंह की बरसी के लिए पाकिस्तान जा रहे श्रद्धालु अटारी रेलवे स्टेशन पर भारी बारिश में फंसे हुए हैं।

उन्हें पाकिस्तान में विभिन्न गुरुद्वारों तथा रणजीत सिंह से संबंधित स्थलों के दर्शन के लिए जाना था। श्रद्धालुओं के पास पाकिस्तान का वीजा भी है। अधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार ने रेलगाड़ी को भारत में दाखिल होने की अनुमति नहीं दी है। रेलगाड़ी भारत में दाखिल होने के लिए पाकिस्तान के वाघा में खड़ी है।

अटारी में रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार की अनुमति के बिना रेलगाड़ी को आने की मंजूरी नहीं दी जा सकती। दिल्ली, पंजाब तथा देश के अन्य जगहों से आए श्रद्धालुओं ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए। जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं तथा संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर भारत तथा पाकिस्तान के संबंध तनावग्रस्त हो गए हैं।

नेशनल

5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे

Published

on

Loading

मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।

बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी  1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।

Continue Reading

Trending