Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

केरल टूरिज्म ने गुरुग्राम में किया रंगारंग रोड-शो

Published

on

Loading

गुरुग्राम, 17 अगस्त (आईएएनएस)| केरल टूरिज्म ने गुरुग्राम में गुरुवार को रंगारंग रोड-शो किया।

साल भर चलने वाली मार्केटिंग अभियान की शुरुआत के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जहां केरल से आये कलाकारों ने शानदार कला-कौशल प्रस्तुत कर उपस्थित सभी दर्शकों का मनोरंजन किया।

इस अभियान की शुरुआत समर कैम्पेन के साथ हुई थी जो कि अप्रैल से सितंबर के महीने में गर्मी में यात्रा करने वाले यात्रियों को आकर्षित करता है। केरल अपने रोमांच पसंद यात्रियों के लिए बेहद जरूरी राहत एवं रोमांचक अनुभव की पेशकश करता है। कयाकिंग, ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग ऐडवेंचर पैकेज का ही हिस्सा हैं।

केरल को लोनली प्लैनेट द्वारा बेस्ट फैमिली डेस्टिनेशन, कोन्डे नैस्ट ट्रैवेलर द्वारा बेस्ट लीशर डेस्टिनेशन का पुरस्कार दिया जा चुका है। इसने 2016 में 6 राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार भी जीते।

केरल के पर्यटन मंत्री कडाकम्पल्ली सुरेन्द्रन ने कहा, राज्य के विविध भौगोलिक क्षेत्र रोमांच प्रेमियों के लिए ढेरों अवसर पेश करते हैं। हाल में आयोजित मालाबार रिवर फेस्टिवल, वायानाड स्पलैश मॉनसून कार्निवल इसके सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हैं।

उन्होंने कहा कि कला के शौकीनों के लिए, राज्य में फोर्ट कोच्चि की बेहद सुंदर गलियां और कोच्चि मुजिरिस बाइनेले ने समसामयिक भारतीय कला के परिश्य को बदल दिया है। इससे कोच्चि को भारत की कला राजधानी बनाने में मदद मिली है। उन इतिहास प्रेमियों के लिए मुजिरिस हेरिटेज प्रोजेक्ट है जो खुद को दूसरे युग में ले जाने की चाहत रखते हैं।

केरल के पर्यटन सचिव डॉ. वेणु वी ने कहा, हमने एक वर्चुअल गाइड-माया को पेश करने के लिए व्हाट्सएप सहित कई प्लेटफॉर्म को एक्स्प्लोर किया है। यह गाइड केरल में पर्यटन के लेकर सभी सवालों का जवाब देती है और हम एक एप गोकेरल भी लेकर आए हैं। यह एप ड्रीम हॉलिडे की योजना बनाने में मदद करता है। इस रोडशो के साथ हमारा लक्ष्य केरल को ऐसे डेस्टिनेशन के तौर पर प्रस्तुत करना है जोकि हर तरह के पर्यटक को सेवायें दे सके।

घरेलू बाजार तक पहुंचने के लिए, इस साल कोयंबटूर, मैसूर, गुरुग्राम, अमृतसर, लखनऊ, कानपुर, भोपाल, वडोदरा, राजकोट, अहमदाबाद और नागपुर में विभिन्न रोड शोज का आयोजन किया जा रहा है।

राज्य में 2016 के दौरान घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि दर्ज की गई। 2016 में आये विदेशी पर्यटकों की संख्या 10,38,419 रही और इसमें पिछले साल की तुलना में 6.5 फीसदी की बढ़त हुई। वहीं घरेलू पर्यटकों की संख्या 5.67 फीसदी की बढ़त के साथ 1,31,72,535 पहुंच गई। कुल राजस्व में भी पिछले साल की तुलना में 11-12 फीसदी का उछाल देखने को मिला।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

जगतगुरु कृपालु जी महाराज की तीनों बेटियों का एक्सीडेंट, बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत

Published

on

Loading

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह करीब 5 बजे भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में जगतगुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई। इसके अलावा उनकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हैं। घायल दोनों बेटियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद जगतगुरु कृपालु परिषत की ओर से शोक संदेश भी जारी किया गया है। संदेश जारी करने के बाद भक्तों द्वारा इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया जा रहा है।

दिल्ली जाते समय हुआ हादसा बताया जा रहा है कि मथुरा से जगतगुरु कृपालु जी महाराज की तीनों बेटियां डॉ. विशाखा त्रिपाठी, डॉ. कृष्णा त्रिपाठी और डॉ. श्यामा त्रिपाठी कार से दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए निकलीं थीं। उनके साथ आश्रम से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद थे। दिल्ली एयरपोर्ट से उनको फ्लाइट पड़कर सिंगापुर जाना था। कार यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र में पहुंची थी। इसी दौरान तेज रफ्तार की एक डीसीएम ने आगे चल रही दोनों कारों में टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गईं।

हादसे में बड़ी बेटी का निधन

हादसे में कृपालु जी की बड़ी बेटी 65 साल की डॉ. विशाखा त्रिपाठी का निधन हुआ है. हादसा दो छोटी बेटियों, डॉ. श्यामा त्रिपाठी व डॉ. कृष्णा त्रिपाठी की हालत गंभीर बताई जाती जा रही है. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिंगापुर जाने के लिए तीनों बहनें फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट के लिए जा रही थीं.

 

Continue Reading

Trending