Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

केरल में बाढ़ से इलायची की फसल को भारी नुकसान

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)| केरल में आई भीषण बाढ़ में इलायची की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। यह जानकारी सोमवार को स्पाइस बोर्ड ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने दी। इलायची की फसल तबाह होने से इसकी कीमतों में तेजी देखी जा रही है। स्पाइस बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर आईएएनएस से कहा कि केरल में आई बाढ़ से फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि उनका कहना था कि जब तक सर्वेक्षण की पूरी रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक आंकड़ों में नुकसान का आकलन करना सही नहीं होगा।

अधिकारी ने बताया कि बाढ़ के कारण सड़कें टूट गई हैं जिससे क्षेत्र का सर्वेक्षण करने में दिक्कत आ रही है।

केरल में इस महीने आई सदी की सबसे भयंकर बाढ़ में भारी जान-माल की क्षति हुई है। बाढ़ ने लाखों लोगों को बेघर कर दिया है, जो अब भी राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं।

फसल की बर्बादी के कारण इलायची की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। दिल्ली के थोक मसाला बाजार में पिछले दिनों छोटी इलायची कलर रोबिन 1,300 रुपये प्रति किलो से ऊंचे भाव पर बिकने लगी थी और छोटी इलायची 8एमएम का दाम 1,600 रुपये प्रति किलो हो गया था।

थोक मसाला कारोबारी भरत गुप्ता ने बताया कि हालांकि मांग कमजोर रहने से ऊपरी स्तर से भाव थोड़ा फिसला है, लेकिन अब भी सीजन के औसत कीमतों के मुकाबले इलायची का भाव काफी ऊंचा है।

उन्होंने कहा कि इलायची की फसल तबाह होनेसे आने वाले दिनों में आपूर्ति में कमी होने की उम्मीदों से इसकी कीमतों में जोरदार तेजी आई।

गौरलतब है कि देश में इलायची के कुल उत्पादन में केरल का योगदान 70 फीसदी है। इसके बाद दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है जिसका योगदान 20 फीसदी है।

दूसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, वर्ष 2017-18 में देश में इलायची का कुल उत्पादन 27,000 टन था।

दिल्ली में प्रमुख मसालों की कीमतें सोमवार को इस प्रकार थीं :

मसाले वेरायटी भाव (रुपये प्रति किलो)

जीरा- 505 195

जीरा- गणेश 195

जीरा मशीन कट 203

हल्दी- 501 82

हल्दी-सेलम 92

बड़ी इलायची- झुंडीवाली 650

बड़ी इलायची- कैंचीकट 800

लाल मिर्च- तेजा क्वॉलिटी 120

लाल मिर्च- 334 115

काली मिर्च- मरकरा 420

काली मिर्च – 11.5 470

सोंठ- सामान्य 180

सोंठ- मीडियम 200

धनिया- बादामी 60

धनिया- ईगल 65

छोटी इलायची- कलर रोबिन 1150

छोटी इलायची- 8एमएम 1500

पोस्तादाना-तुर्की 470

लौंग 620

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending