मुख्य समाचार
कैंसर मरीजों में जागरूकता के लिए सेल्फवी अभियान
नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)| कैंसर सर्वाइवरों (कैंसर से लड़कर फिर से नई जिंदगी हासिल करने वाले) को अपनी कहानी सुनाने के लिए एक मंच प्रदान कर कैंसर से लड़ रहे लोगों में उम्मीद का दीपक जलाने के लिए पिंक होप कैंसर पेशेंट सपोर्ट ग्रुप ने सेल्फवी सर्वाइवर स्टोरीज के चौथे संस्करण की शुक्रवार को शुरुआत की।
यह पेशकश कैंसर केयर में विशेषज्ञ-एचसीजी के साथ मिलकर की गई है। अभियान सेल्फवी की थीम हर साल बदलती रहती है और इस बार की थीम है ‘सेलीब्रेटिंग लाइफ’। इसमें जिंदगी से जुड़े जश्न के विभिन्न पहलू शामिल हैं।
दिल्ली में पुरुषों में ओरल कैविटी और फेफड़ों का कैंसर तथा महिलाओं में सर्वाइकल एवं स्तन कैंसर का खतरा सबसे अधिक देखा गया है। यदि समय पर कैंसर का पता चल जाए, तो इनमें से अधिकतर कैंसर की बीमारियों से बचा जा सकता है और उनका उपचार संभव है। इसलिए यह जरूरी है कि आपको इसकी जानकारी हो और कैंसर के लक्षणों का आप पहले से ही पता लगा सकें, ताकि एक बेहतर जिंदगी जी पाएं।
सेल्फवी सर्वाइवरों की स्टोरीज एक अनूठा मंच है। यह कैंसर सर्वाइवरों के लिए कैंसर से उबरने के अपने अदम्य जोश को व्यक्त करने का माध्यम है। देश में कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसलिए इस तरह के अभियान का उद्देश्य कैंसर से जुड़े डर और मिथकों को मिटाना है।
इस अभियान का लक्ष्य कैंसर सर्वाइवरों को सामने आने और उम्मीद की अपनी कहानी बयां करने के लिये प्रेरित करना है। यह कैंसर से लड़ रहे कई मरीजों की जिंदगी में उम्मीद का दीपक जला सकता है।
अभियान में भाग लेने के लिए कैंसर सर्वाइवरों को 60-90 सेकेंड की अवधि का खुद का एक वीडियो बनाना होगा। इसमें वे कैंसर से जीतने की अपनी कहानी बताएंगे और जिंदगी के हर पल का आनंद उठाते हुए यह दिखाएंगे कि वह आज के समय में किस तरह जिंदगी जी रहे हैं। इसके बाद इन वीडियो को फेसबुक डाट काम/सेल्फवी या सेल्फवी डाट इन पर जारी किया जाएगा।
इन वीडियोज को बाहरी निर्णायकों द्वारा देखा जाएगा और सर्वश्रेष्ठ वीडियो को सेल्फवी 2018 के ग्रैंड फाइनल के लिए चुना जाएगा।
इस मौके पर कैंसर सर्वाइवर अमर भास्कर ने कहा, कैंसर से लड़ाई आसान नहीं है, पर अब समय आ गया है कि हम समाज में कैंसर के बारे में मौजूद नकारात्मकता और डर की मानसिकता को तोड़ें। एक सकारात्मक संदेश की दिशा में आगे बढ़ें। कैंसर के मरीजों एवं सर्वाइवरों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें और उनके परिवारों को उनका सर्मथन करने एवं उन्हें जिंदगी का भरपूर आनंद लेने के लिए बढ़ावा दें।
सेल्फवी सर्वाइवर स्टोरीज की सदस्य डॉ. नलिनी राव ने कहा, यह कैंसर सर्वाइवरों के लिए दूसरों को अपने संघर्ष की कहानी बयां करने और कैंसर पर अपनी जीत के बारे में बताने तथा हिम्मत देने का एक बिल्कुल उपयुक्त मंच है।
इस पहल के माध्यम से पिंक होप कैंसर पेशेंट सपोर्ट ग्रुप का मुख्य उद्देश्य एचसीजी के साथ मिलकर उन मरीजों को जागरूक करना है, जो कैंसर से लड़ रहे हैं। इसके साथ ही अन्य कैंसर सरवाईवरों को उनकी कहानी साझा करने के लिए प्रोत्साहित करना भी इस पहल का लक्ष्य है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
हरियाणा3 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर