Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कोरोना संक्रमित ससुर को असम की एक महिला ने पीठ पर लादकर एंबुलेंस तक पहुंचाया, तस्वीर हुई वायरल

Published

on

Loading

असम की निहारिका दास की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जहाँ वह अपने कोरोना पॉजिटिव ससुर को पीठ पर लादकर ऑटोरिक्शा तक ले जा रही हैं। निहारिका दास की इस तस्वीर ने उनके सेवा भाव को दिखते हुए बेबसी की झलक भी दिखाई है। किसी के मदद में सामने ना आने पर निहारिका दास ने उन्हें अपनी पीठ पर लादकर ऑटोरिक्शा तक पहुंचाया, जिसमें बैठकर वे अस्पताल जाने वाले थे। अपनी इस बेबसी को झेलने के बाद उनका कहना है कि वह उम्मीद करती हैं कि भविष्य में किसी को इस तरह की स्थिति से न गुजरना पड़े। असम के नागांव के राहा इलाके की निहारिका के ससुर पान-सुपारी बेचने का काम करते हैं।

निहारिका के मुताबिक़ 2 जून को उनके ससुर में कोरोना के लक्षण दिखने शुरू हो गए थे। इसके बाद उसने किसी म्हणत कर के ऑटो रिक्शा की व्यवस्था की और 75 वर्षीय ससुर को अस्पताल पहुंचाया। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में निहारिका ने कहा, ‘मेरे ससुर बेहद कमजोरी महसूस कर रहे थे और खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। मेरे पति काम के चलते सिलिगुड़ी में थे। ऐसे में मेरे पास उन्हें अपनी पीठ पर लादकर ले जाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा था। इसकी वजह यह भी थी कि हमारी गली संकरी थी और इसके चलते ऑटो आ नहीं सकता था। ऐसे में मैं ससुर को लेकर वहां तक पहुंची।’

हालांकि निहारिका दास की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं। नजदीक के अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें अपने ससुर को 21 किलोमीटर दूर स्थित कोविड अस्पताल लेकर जाना होगा क्योंकि उनकी स्थिति गंभीर थी। 6 साल के बेटे की मां निहारिका ने कहा कि इसके बाद हमें एक और गाड़ी बुलानी पड़ी। वहां पर कोई एंबुलेंस, स्ट्रेचर की व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में एक बार फिर से मुझे ही अपने ससुर को पीठ पर लादकर गाड़ी पर ले जाना पड़ा। निहारिका ने कहा कि उनके ससुर तुलेश्वर दास एक तरह से बेहोशी की हालत में थे। इसके चलते शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Continue Reading

खेल-कूद

सचिन, सहवाग समेत क्रिकेट जगत के इन दिग्गजों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात स्वास्थ्य में गिरावट के बाद एम्स में निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी पत्नी गुरशरण कौर और उनकी तीन बेटियां हैं।

सचिन ने दी श्रद्धांजलि

तेंदुलकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए अपने शोक संदेश में कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन भारत के लिए एक बड़ी क्षति है। हमारे राष्ट्र के लिए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके निधन पर शोक जताते हुए मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं। ओम शांति।”

शमी ने दी श्रद्धांजलि

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी इसी तरह की भावनाएं दोहराईं, पूर्व पीएम के दूरदर्शी नेतृत्व पर प्रकाश डाला।तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “वह एक सच्चे दूरदर्शी और महान नेता थे। भारत की प्रगति और उनके नेतृत्व में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”

सहवाग ने जताया दुःख

पूर्व पीएम के निधन पर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दुख जताया। उन्होंने कहा- हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ओम शांति।

हरभजन सिंह ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह भी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन से दुखी हैं। उन्होंने कहा- पूर्व प्रधानमंत्री, एक सज्जन व्यक्ति और दूरदर्शी नेता डॉ. मनमोहन सिंह जी के आकस्मिक निधन की खबर से दुखी हूं। संकट के समय में उनका शांत और स्थिर नेतृत्व, जटिल राजनीतिक परिदृश्य को नेविगेट करने की उनकी क्षमता और भारत की क्षमता में उनका अटूट विश्वास, जो वास्तव में उन्हें अलग करता था।

युवराज सिंह की प्रतिक्रिया

पूर्व भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह भी पूर्व पीएम के निधन से दुखी हैं। उन्होंने कहा- डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की दुखद खबर। एक दूरदर्शी नेता और सच्चे राजनेता जिन्होंने भारत की प्रगति के लिए अथक प्रयास किया। उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।

वीवीएस लक्ष्मण ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा- हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना।

Continue Reading

Trending