Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कोहली, अश्विन बीसीसीआई 2016-17 अवार्ड के लिए चुने गए

Published

on

Loading

बेंगलुरू। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को देश के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिए जाने वाले प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर अवार्ड के लिए चुना गया है। कोहली के अलावा देश को मौजूदा शीर्ष स्पिन गेंदबाज और हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को दिलीप सरदेसाई अवार्ड पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह घोषणा की। बीसीसीआई द्वारा आठ मार्च को आयोजित पुरस्कार समारोह में खिलाडय़िों को सम्मानित किया जाएगा।

कोहली पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीसरी बार यह पुरस्कार हासिल करेंगे। इससे पहले वह 2011-12 और 2014-15 में यह अवार्ड जीत चुके हैं।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा है, “भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर अवार्ड दिया जाएगा। यह अवार्ड साल के सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी को दिया जाता है। आठ मार्च को बेंगलुरू में आयोजित बीसीसीआई के वार्षिक अवार्ड समारोह में उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।”

अश्विन 2011 में दिलीप सरदेसाई अवार्ड जीत चुके हैं। वह यह पुरस्कार दो बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। अश्विन को आईसीसी ने इस वर्ष साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी भी चुना है।

बीसीसीआई की वार्षिक अवार्ड समिति में प्रख्यात पत्रकार एन. राम, इतिहासकार रामचंद्र गुहा और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना इडुल्जी शामिल हैं।

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को साल 2015-16 के सर्वश्रेष्ठ राज्य संघ का खिताब मिला है। मुंबई ने इस वर्ष राणजी ट्रॉफी, सी. के. नायडू ट्रॉफी और महिला प्लेट लीग ग्रुप का खिताब जीता। साथ ही कूच बिहार ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं की एकदिवसीय इलिट समूह में वह उप-विजेता रही।

खेल-कूद

IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर

Published

on

Loading

पर्थ। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए ‘ब्लंडर’ के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार वापसी की. भारतीय टीम ऐसी टीम के साथ उतरी जिसमें 6 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव नहीं है. लेकिन युवा टीम ने जोश के साथ ऑस्ट्रेलिया के होश ठिकाने लगा दिए. पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल उस तेवर के अगुआ बनते दिख रहे हैं.

यशस्वी ने दिया स्टार्क को जवाब

प्रत्येक ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारतीय टीम में एक सितारा अपना नया कलेवर दिखाता है. वर्तमान भारतीय टीम के किंग कोहली ने 2014-15 की सीरीज में तहलका मचाया था तो 2018-19 की सीरीज में ऋषभ पंत ने अपने अंदाज से खेल और प्रशंसकों का दिल जीत लिया. इस सीरीज में यशस्वी ने करतब दिखाने का बीड़ा उठाया है. यशस्वी ने मिचेल स्टार्क को ऐसा जवाब दिया कि वह यशस्वी का मुंह ही ताकते रह गए. दरअसल ऑसट्रेलियाई बैटिंग के दौरान हर्षित राणा की गेंदबाजी को दौरान स्टार्क ने उनको चिढ़ाते हुए कहा कि उनकी गेंद हर्षित से तेज हैं, उनकी याददाश्त तेज है. यशस्वी ने भी अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए तुरंत बता दिया कि उनकी मेमोरी भी तेज है. पहले यशस्वी ने स्टार्क की गेंद पर छक्का लगाया और उसके बाद स्टार्क की कमेंट पर पलटकर जवाब दिया कि उनकी गेंद बहुत धीमी आ रही हैं.

Continue Reading

Trending