Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

गरीब बच्चों के लिए 1.35 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| टैलेंट4एश्योर ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद के लिए साथ फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है, जिसके तहत 1.35 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए बच्चों को ऑनलाइन टेस्ट देना होगा। छठी से लेकर 12वीं तक की क्लास में पढ़ने वाले बच्चे इस स्कॉलरशिप के लिए टेस्ट दे सकते हैं। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का मकसद उन बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाना है जो आर्थिक तंगी के चलते स्कूल को बीच में ही छोड़ देते है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस ऑनलाइन टेस्ट का नाम बेस्ट है, जिसका अर्थ है ‘बीइंग इनेब्लर स्कॉलरशिप टेस्ट’। यह टेस्ट 19 नवंबर को ऑनलाइन देना होगा। इस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रर करवाने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है। सेल्फइनेब्लरडॉटकॉम लिंक पर जाकर टैलेंट4एश्योर की तरफ से करवाए जा रहे स्कॉलरशिप प्रोग्राम में हिस्सा लिया सकता है।

देश भर में ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। आर्थिक कमजोरी के चलते बच्चे पढ़ नहीं पाते। इसे देखते हुए टैलेंट4एश्योर ने साथ फॉउंडेशन के साथ मिलकर देश में शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने और आर्थिक तौर पर उनकी मदद करने का फैसला लिया है।

टैलेंट4एश्योर देश की बड़ी बड़ी कंपनियों को मूल्यांकन सेवा प्रदान करती है। वहीं लंबे समय से शिक्षा के क्षेत्र में ग्राउंड जीरो पर काम कर रही है। ‘साथ’ एनजीओ अनाथ बच्चों के लिए काम करती हैं।

Continue Reading

नेशनल

5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे

Published

on

Loading

मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।

बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी  1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।

Continue Reading

Trending