Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

गर्मी से पहले ही सूखने लगी बेतवा

Published

on

Loading

हमीरपुर गर्मियों का महीना अभी आया भी नहीं है, मगर यहां की ऐतिहासिक यमुना व बेतवा नदियां सूखने लगी हैं। इससे तटवर्ती इलाकों में हायतौबा मच गई है। मजे की बात तो यह है कि बेतवा नदी में लगी लिफ्ट कैनाल का भी संचालन एक तरह से ठप हो जाएगा। जिले की अन्य नदियों व प्राचीन तालाबों की भी कुछ इसी तरह की स्थिति है जो कुदरत की काली छाया की चपेट में है। हमीरपुर जिले में कानपुर-सागर राजमार्ग के पश्चिमी किनारे यमुना नदी बहती है। इस जिले की जलवायु कर्क रेखा के समीप रहने से यमुना नदी के उत्तरी भाग की अपेक्षा अधिक शुष्क भी रहती है।

बताया जाता है कि यमुना 77 किलोमीटर लंबाई में बहकर ढाई सौ वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को ऊबड़-खाबड़ बनाए है। यही स्थिति बेतवा नदी की है जो अभी से सूखने लगी है। जानकारों की मानें तो किसी जमाने में जेठ और आषाढ़ के महीनों में नाव से बेतवा नदी पार करने वाले अब पांव-पैदल ही नदी के आरपार हो रहे हैं और आवारा जानवर भी दिनभर नदी में उछलकूद करते हैं।

चिंता की बात तो यह है कि डिग्गी रमेड़ी के पास बेतवा नदी किनारे गहरे पानी में अरसे पहले लिफ्ट केनाल लगाई गई थी, जिससे किसानों को पानी मिलता था, मगर अब इन दिनों नदी के नाले में तब्दील हो जाने का सिलसिला शुरू होने से लिफ्ट केनाल का संचालन भी आने वाले समय में ठप हो जाएगा।

और तो और, सहजना लिफ्ट केनाल भी नदी में पानी कम होने के कारण बंद होने की स्थिति में आ गई है। बेतवा और यमुना नदियों के नाले में तब्दील होने का नजारा देख तटवर्ती इलाकों के लोग चिंता में पड़ गए हैं।

स्थानीय निवासी हिमांशु कुमार सैनी का कहना है कि इस महीने में बेतवा नदी का यह हाल है तो आने वाले दिनों में तो नदी में धूल उड़ेगी।

जिले के अन्य नदियों व प्राचीन तालाबों की भी यही हालत बताई जा रही है। इधर यमुना नदी में भी पानी कम हो गया है। नदी के बीचोबीच रेत का अंबार लग गया है, जबकि जलस्तर न के बराबर होने से नदी का बहाव भी कम हो गया है।

स्थानीय लोग पवित्र नदियों के नाले में तब्दील होने से काफी चिंतित हैं। उधर, मौदहा क्षेत्र की चंद्रावल नदी में कुदरत की काली छाया पड़ने से यह नदी सूखने के मुहाने आ गई है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार

Published

on

Loading

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वो वहां से फरार हो गया। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। सूचना पाकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर है।

भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। वहीं, राजेंद्र घर से गायब था।

जानकारी के मुताबिक राजेंद्र गुप्ता को किसी ज्योतिषी ने बताया कि आपकी पत्नी आपके कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है। इसके चलते राजेंद्र दूसरी शादी के लिए भी पत्नी से आए दिन बातचीत करता था।

राजेंद्र गुप्ता की मां वारदात के समय मौके पर थीं। हालांकि वृद्ध होने के कारण चल फिर नहीं पाती हैं। राजेंद्र गुप्ता ने कई किराएदारों को अपने मकान में रखा है। किसी भी किराएदार को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि कब गोली मारी गई। फिलहाल फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है। आरोपी राजेंद्र के मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है। देर रात से अभी तक आरोपी की लोकशन का पता नहीं चल पाया है।

Continue Reading

Trending