प्रादेशिक
गोवा : एलजीबीटी मुद्दे पर मंत्री का यूटर्न
पणजी| गोवा के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री रमेश तावड़कर ने दो महीने पहले एलजीबीटी युवाओं के इलाज के लिए चिकित्सा केंद्र स्थापित करने की योजना घोषित की थी। लेकिन अब उन्होंने इस तरह की योजना से इंकार कर दिया है। गोवा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान तावड़कर ने सदन में कहा कि राज्य में हाल ही में पेश की गई युवा नीति के तहत समलैंगिक और किन्नर (एलजीबीटी) युवाओं को शामिल किया गया है। लेकिन उन्होंने एलजीबीटी के इलाज के लिए केंद्र स्थापित करने की योजना से इंकार किया।
तावड़कर ने कहा, “इस नीति के तहत लक्षित समूहों में लांछित युवाओं (एलजीबीटी) का उल्लेख है। हालांकि, युवा नीति में इस बात का जिक्र नहीं है कि इसमें एलजीबीटी पर ध्यान दिया जाएगा।”
इस साल जनवरी में गोवा सरकार की युवा नीति पेश करने के दौरान तावड़कर ने संवाददाताओं को बताया था कि उनके मंत्रालय के पास एलजीबीटी युवाओं के इलाज के लिए नशामुक्ति केंद्रों की तरह चिकित्सा केंद्र स्थापित करने की योजना हैं।
तावड़कर ने कहा था, “हम उन्हें सामान्य बनाएंगे। उनके लिए नशामुक्ति केंद्रों की तरह एक विशेष चिकित्सा केंद्र की स्थापना की जाएगी। हम उन्हें दवाइयों के साथ प्रशिक्षण भी देंगे।”
इस बयान से राष्ट्रीय स्तर पर उपजे रोष को देखते हुए गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने हस्तक्षेप कर तावड़कर को सार्वजनिक रूप से फटकार भी लगाई थी।
तावड़कर ने कहा कि राष्ट्रीय युवा नीति में एलजीबीटी समुदाय को शामिल किया गया है।
उत्तर प्रदेश
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। यहां के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में कटरा बिल्हौर-हाईवे पर डीसीएम और ऑटो की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उनके परिजनों को सूचित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ऑटो और डीसीएम की तेज रफ्तार बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने कहा कि मृतकों के परिवारों को जल्द ही उचित सहायता प्रदान की जाएगी और हादसे की विस्तृत जांच की जाएगी।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने हरदोई में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के लिए भी निर्देश दिए हैं।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म22 hours ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल